Atma Yojana: किसानों पर बिजली के बिल का बोझ होगा काम, ये सरकारी योजना किसानों को बनाती है आत्मनिर्भर, आइए जानते हैं पूरी जानकारी...

Atma Yojana: Farmers will be burdened with electricity bills, this government scheme makes farmers self-reliant, let's know the complete details... Atma Yojana: किसानों पर बिजली के बिल का बोझ होगा काम, ये सरकारी योजना किसानों को बनाती है आत्मनिर्भर, आइए जानते हैं पूरी जानकारी...

Atma Yojana: किसानों पर बिजली के बिल का बोझ होगा काम, ये सरकारी योजना किसानों को बनाती है आत्मनिर्भर, आइए जानते हैं पूरी जानकारी...
Atma Yojana: किसानों पर बिजली के बिल का बोझ होगा काम, ये सरकारी योजना किसानों को बनाती है आत्मनिर्भर, आइए जानते हैं पूरी जानकारी...

Agriculture Technology Management Agency Yojana :

 

नया भारत डेस्क : कृषि और किसान तभी आगे बढ़ सकते हैं जब वो नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करें, योजनाओं के बारे में समझें उसका लाभ उठाएं. खेती के लिए किसानों को बड़े पैमाने पर बिजली का इस्तेमाल करना पड़ता है. आज भी हमारे देश में कई किसानों पुराने तरीकों से ही खेती कर रहें रहें. जिस वजह से उनको होने वाले मुनाफे में कम इजाफा होता है. आज भी किसानों का बहुत छोटा तबका ही आधुनिक खेती कर रहा है. आधुनिक खेती करने के लिए नए जमाने के यंत्रों की जरुरत होती है. जो देश के ज्यादातर किसानों की पहुंच से आज भी दूर है. आज के दौर में बाकी के देश आधुनिक खेती करके हमसे आगे निकल चुके हैं. चीन, अमेरिका जैसे देश साइंटिफिक तरीके से खेती कर रहें हैं. अमेरिका हमसे कई गुना ज्यादा मक्का और मूंगफली का प्रोडक्शन कर रहा है. अगर हम भी आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल करना शुरु कर दें तो इन देशों से आगे जा सकते हैं. (Atma Yojana)

इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार किसानों को फाइनेंशियल तौर पर मजबूत करने के लिए तरह-तरह की स्कीम लाती रहती हैं. इसी कड़ी में सरकार ने आत्मा योजना (Atma Yojana) को शुरू किया है. किसान आत्मा योजना (ATMA Yojana) का पूरा नाम Agriculture Technology Management Agency है. ये स्कीम उन किसानों के लिए है जो आज भी आधुनिक खेती से होने वाले फायदे से दूर हैं. इस स्कीम के तहत किसानों को आधुनिक यंत्रों की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही किसानों को इस बात की भी जानकारी दी जाती है कि कैसे आधुनिक यंत्र के इस्तेमाल से खेती करके अच्छा प्रोडक्शन कर सकते हैं. (Atma Yojana)

क्या हैं इस स्कीम के फायदे :

आत्मा योजना के तहत किसानों को आधुनिक खेती की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही किसानों को ऐसी साइट पर भी विजिट कराया जाता है, जहां साइंडिफिक तरह से खेती की जा रही है. किसान आधुनिक खेती से जबरदस्त प्रॅाफिट कमा सकते हैं. इस तरह की खेती से किसानों का खर्चा भी कम होता है. किसानों को इस स्कीम के तहत ऑर्गेनिक खेती से जुड़ी हुई तकनीक के बारे में भी बताया जाता है. आत्मा योजना के तहत दलहन, तिलहन, बागवानी और अनाज के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है. इस स्कीम का फायदा लेकर किसान नई तरह की तकनीक को सीख सकते हैं. इन तकनीक के इस्तेमाल से किसान अपनी खेती को मॅाडर्न बना कर फायदा कमा सकते हैं. (Atma Yojana)

आत्मा योजना में अवेदन के लिए दस्तावेज :

  • पहचान पत्र / आधार कार्ड
  • जमीन सम्बंधित दस्तावेज
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • हस्ताक्षर

कैसे करें आवेदन :

आत्मा योजना में हिस्सा लेने के लिए अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र पर जाकर कॅान्टेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए किसान अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र परियोजना निदेशक, आत्मा/प्रखंड अंतर्गत ई-किसान भवन/ वसुधा केंद्र एवं अन्य जगहों से भी कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ के पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं. (Atma Yojana)

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं यहाँ आपको महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत किसान पुरस्कार कार्यक्रम 2022-23 की लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको आवेदन करने से पहले पंजीकरण फॉर्म (Ragistration Form) को ध्यान पूर्वक भरना होगा.
  • पंजीकरण फॉर्म (Registration Form) के अंतर्गत किसान पंजीकरण संख्या, किसान का नाम, जिला, प्रखंड, ग्राम / मोहल्ला, पोस्ट, थाना, श्रेणी, जन्मतिथि व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • पहचान पत्र विकल्प के अंतर्गत आपके पास उपलब्ध दस्तावेज (Document) का चयन करें व उसकी जानकारी दर्ज करें. जैसे यदि आपके पास पहचान दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड है तो उसे चुने और आधार संख्या दर्ज करें.
  • इसके बाद ‘मैं प्रमाणित करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई उपयुक्त विवरण सही है’ पर क्लिक करें और Click to Generate Registration ID बटन पर क्लिक कर दें.
  • आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी (Registration ID) जनरेट होने के बाद कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे अपने पास नोट कर लें. (Atma Yojana)