आज का राशिफल: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य... इनको मिल सकती है कोई शुभ सूचना... जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन.....

Today Horoscope, 27 June 2022, aaj ka rashifal नयाभारत 27 जून 2022। आज दिन सोमवार है। देखें आज का राशिफल...

आज का राशिफल: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य... इनको मिल सकती है कोई शुभ सूचना... जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन.....
आज का राशिफल: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य... इनको मिल सकती है कोई शुभ सूचना... जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन.....

Today Horoscope, 27 June 2022, aaj ka rashifal

 

नयाभारत 27 जून 2022। आज दिन सोमवार है। देखें आज का राशिफल...

 

1. मेष राशिफल- 

 

आज चन्द्रमा का द्वितीय व सूर्य का इस राशि से द्वितीय गोचर व्यवसाय में कोई नवीन कार्य दे सकता है. छात्र लाभान्वित होंगे. लाल व सफेद रंग शुभ है. श्री सूक्त का पाठ करें. तिल का दान करें.

 

2. वृष राशिफल- 

 

आज का दिन व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट सम्बंधित कार्यों के लिए विशेष सफलता का है. धन का आगमन हो सकता है. शुक्र गोचर के कारण जॉब में परिवर्तन की तरफ अग्रसर होंगे. हरा व नीला रंग शुभ है.

 

3. मिथुन राशिफल-  

 

सूर्य का इस राशि में व चन्द्रमा का द्वादश गोचर थोड़ा संघर्षमय है. जॉब में प्रगति होगी. दशम गुरु के कारण सफलता आसान है. संतान के विवाह कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें. नए बिजनेस प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ सकते हैं. पीला व आसमानी रंग शुभ है. मूंग का दान करें.

 

4. कर्क राशिफल-

 

इस राशि का स्वामी चन्द्रमा का एकादश व सूर्य का द्वादश गोचर आर्थिक विकास देगा. राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे. लाल व पीला रंग शुभ है. कई दिनों से रुका कार्य पूर्ण होगा. चावल व गुड़ का दान करें.

 

5. सिंह राशिफल-

 

छात्रों को शिक्षा में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे. हरा व नारंगी रंग शुभ है. श्री सूक्त का पाठ करें. राजनीति में सफलता मिलेगी. मूंग व गुड़ का दान करें. गुरु का आशीर्वाद लें.

 

6. कन्या राशिफल-

 

चन्द्रमा आज इसी राशि नवम में है. सूर्य दशम यानी कर्म भाव में है. पारिवारिक सुख से प्रसन्नता होगी. जॉब में चन्द्रमा व गुरु आज कोई नया उत्तरदायित्व दिला सकता है. व्यवसाय में लाभ सम्भव है. नीला व हरा रंग शुभ है. मसूर का दान करें.

 

7. तुला राशिफल- 

 

सूर्य भाग्य भाव में व शनि पंचम गोचर कर रहे हैं. व्यवसाय में प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्य में लाभ के लिए हनुमानबहुक का पाठ करें. आज परिवार का सहयोग मिलेगा. हरा व नारंगी रंग शुभ है. तिल व चावल का दान करें.

 

8. वृश्चिक राशिफल- 

 

आज सूर्य का अष्टम व चन्द्र वृष गोचर व्यवसाय में संघर्ष तो वहीं जॉब में सफलता देगा. मेष व मीन राशि के लोग आपके लिए आज हेल्पफुल हैं. पीला व लाल रंग शुभ है. गेंहू का दान करें.

 

9. धनु राशिफल- 

 

आज सूर्य सप्तम व शनि इसी राशि से द्वितीय रहकर अनुकूल हैं. उच्चाधिकारियों की तरफ से किसी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. व्यवसाय में धन आगमन के संकेत हैं. नारंगी व लाल रंग शुभ है. पिता का आशीर्वाद लें. 

 

10. मकर राशिफल-

 

राशि स्वामी शनि इस राशि से द्वितीय व सूर्य मिथुन राशि में हैं. जॉब को लेकर कोई बड़ा कार्य हो सकता है. कर्क व मकर राशि के मित्रों से लाभ मिलेगा. नीला व आसमानी रंग शुभ है. धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. छात्र सफल रहेंगे. शनि के द्रव्य तिल व काले वस्त्र का दान करें.

 

11. कुंभ राशिफल- 

 

आज का दिन पॉलिटिक्स में प्रोग्रेस का है. इस राशि में शनि, पंचम सूर्य व चतुर्थ चन्द्रमा धार्मिक अनुष्ठान सम्बन्धित कोई कार्य प्रारंभ करवा सकते हैं. श्री सूक्त का पाठ करें. हरा व नारंगी रंग शुभ है. गाय को गुड़ खिलाएं.

 

12. मीन राशिफल- 

 

आज जॉब में चतुर्थ सूर्य व इस राशि में गुरु बड़ी सफलता दे सकता है. वाहन प्रयोग के प्रति सचेत रहें. सफेद व नारंगी रंग शुभ है. श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें व अन्न का दान करें. गाय को पालक खिलाएं.