53 विधायकों को नोटिस: विधानसभा सचिव ने 53 विधायकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस... एक सप्ताह के अंदर देना होगा जवाब... जानिए मामला....
Assembly secretary issued show cause notice to 53 MLAs Maharashtra Politics, show cause notices to shiv sena MLAs: महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव ने राज्य के कुल 55 शिवसेना विधायकों में से 53 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिन विधायकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के 39 और उद्धव ठाकरे समूह के 14 विधायक शामिल हैं. ठाकरे पक्ष के 14 विधायकों में से एक, संतोष बांगर को भी नोटिस जारी किया गया है. सभी को एक सप्ताह के भीतर जवाब देना है.




Assembly secretary issued show cause notice to 53 MLAs
Maharashtra Politics, show cause notices to shiv sena MLAs: महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव ने राज्य के कुल 55 शिवसेना विधायकों में से 53 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिन विधायकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के 39 और उद्धव ठाकरे समूह के 14 विधायक शामिल हैं. ठाकरे पक्ष के 14 विधायकों में से एक, संतोष बांगर को भी नोटिस जारी किया गया है. सभी को एक सप्ताह के भीतर जवाब देना है.
शिवसेना के 53 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने पर महाराष्ट्र विधानमंडल सचिव राजेंद्र भागवत ने कहा कि जब भी हमें कोई आवेदन मिलता है तो हमें उस पर कार्रवाई करनी होती है इसलिए प्रत्येक विधायक को नोटिस जारी किया गया है जिसके खिलाफ आवेदन किया गया था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर स्पीकर के चुनाव के दौरान पार्टी के व्हिप की अवहेलना करने और क्रमश: 3 और 4 जुलाई को विश्वास मत की अवहेलना करने का आरोप लगाया है.
दोनों पक्षों की ओर से कई विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है. एकनाथ शिंदे गुट (Shinde faction) ने उन विधायकों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम शामिल नहीं किया है, जिनके खिलाफ अयोग्यता की मांग की गई है. महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव की ओर से महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्यों को नोटिस दलबदल के आधार पर अयोग्यता नियमों के तहत जारी किए गए हैं.
विधायकों को सात दिनों के भीतर अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा गया है. अगले सप्ताह महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वह उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ विचार-विमर्श के बाद अगले सप्ताह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. साथ ही उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा करने और भाजपा के साथ गठबंधन में अगला चुनाव जीतने का भी भरोसा जताया था.
उनका यह बयान दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद आया. सुप्रीम कोर्ट एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत धड़े द्वारा दायर याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करेगा. जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ मामले को सुनेगा. शिवसेना नेता सुभाष देसाई की ओर से याचिका दायर की गई है.