ASI की मौत: जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग... एएसआई को किया गोलियों से छलनी... सहायक कमांडेंट घायल... अंधाधुंध से मची अफरा-तफरी... हेड कांस्टेबल गिरफ्तार.....
ASI Died, Jawan opened fire, Assistant Commandant injured, Head constable arrested डेस्क। सीआईएसएफ जवान ने अपने दो साथियों पर ताबड़तोड़ गोली चलाई. 15 राउंड गोलीबारी के दौरान एक जवान की मौत हो गई जबकि सहायक कमांडेंट घायल हो गए. इलाज जारी है. मृत जवान का नाम रंजीत कुमार सारंगी और घायल जवान का नाम सुबीर कुमार घोष है. सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. घटना कोलकाता स्थित इंडियन म्यूजियम की है.




ASI Died, Jawan opened fire, Assistant Commandant injured, Head constable arrested
डेस्क। सीआईएसएफ जवान ने अपने दो साथियों पर ताबड़तोड़ गोली चलाई. 15 राउंड गोलीबारी के दौरान एक जवान की मौत हो गई जबकि सहायक कमांडेंट घायल हो गए. इलाज जारी है. मृत जवान का नाम रंजीत कुमार सारंगी और घायल जवान का नाम सुबीर कुमार घोष है. सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. घटना कोलकाता स्थित इंडियन म्यूजियम की है.
हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार मिश्रा ने जवाहरलाल नेहरू रोड पर भारतीय संग्रहालय के पास करीब 6:30 बजे फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद संग्रहालय के द्वार बंद कर दिए गए. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए दो टीमें जुट गईं. उन दस्तों में से एक में कोलकाता पुलिस के कमांडो भी शामिल थे. वे बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर इलाके में दाखिल हुए और एक तरफ से अंदर आ गए. पुलिस अधिकारियों का दूसरा दस्ता विपरीत दिशा से बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर मौके पर पहुंचा.
उन्होंने बंदूकधारी के आत्मसमर्पण पर जोर दिया. लेकिन सीआईएसएफ कर्मियों ने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया और दस्ते और बंदूकधारी के बीच लड़ाई छिड़ गई. बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई. इस ऑपरेशन में एएसआई रंजीत सारंगी की मौत हो गई और हेड कांस्टेबल सुबीर घोष घायल हो गए. मरने वाले एएसआई को गर्दन, छाती और हाथ में गोलियों के घाव लगे.