CG ब्रेकिंग: नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति.... BJP ने इन नेताओ को दी चुनाव की जिम्मेदारी... जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी... देखें लिस्ट......




रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए क्षेत्रवार प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए सूची जारी की है।
15 नगरीय निकायों में होगा चुनाव
प्रदेश के 15 नगरीय निकायों जिसमे बिरगांव, भिलाई, रिसाली, भिलाई -चरौदा, जामुल, बैकुंठपुर, चरचा, सारंगढ़, खैरागढ़, प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम में कुछ दिनों बाद चुनाव होना है। चुनाव के लिए बीजेपी ने 32 नेताओ को जिम्मेदारी दी है।
जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी
बिरगांव चुनाव के लिए खूबचंद पारस और नारायण चंदेल को जिम्मेदारी दी है, जबकि भिलाई का जिम्मा भूपेंद्र सवन्नी और संतोष बाफना को सौंपा गया है। रिसाली नगरीय निकाय के लिए किरणदेव और पुरंदर मिश्रा, भिलाई-चरौदा के लिए शिवरतन शर्मा और अशोक बजाज, जामुल के लिए नीलू शर्मा और सुरेंद्र पाटनी, बैंकुंठपुर के लिए भीमसेन अग्रवाल और कमलभान सिंह, चरचा शिवपुर के लिए अनुराग सिंहदेव और ओमप्रकाश जायसवाल, सांरगढ़ के लिए सौरभ सिंह और राजेश शर्मा, खैरागढ़ के लिए संजय श्रीवास्तव और ओपी चौधरी, प्रेमनगर के लिए अखिलेश सोनी और प्रबोध मिंज, मारो के लिए विजय शर्मा और अजय राव, नरहरपुर के लिए लता उसेंडी और रामू रोहरा, कोंटा के लिए केदार कश्यप और संजय पांडेय, भैरमगढ़ के लिए श्रीनिवास राव मददी और धनीराम बारसे, भोपालपट्टनम के लिए लच्छूराम कश्यप और दीपक वाजपेयी।
बीजेपी अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने नगरीय निकाय चुनाव 2021 की दृष्टि से प्रभारी नियुक्त किये है । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सूची घोषित कर दी है।
देखें लिस्ट
