APL Ration Card : राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, अब मिलेगा एक किलो एक्स्ट्रा चावल...

APL Ration Card: Big news for ration card holders! Government issued notification, now one kg extra rice will be available... APL Ration Card : राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, अब मिलेगा एक किलो एक्स्ट्रा चावल...

APL Ration Card : राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, अब मिलेगा एक किलो एक्स्ट्रा चावल...
APL Ration Card : राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, अब मिलेगा एक किलो एक्स्ट्रा चावल...

APL Ration Card :

 

नया भारत डेस्क : राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी है. सरकारी राशन डिपो से मिलने वाला उनका चावल का कोटा 1 किलो बढ़ा दिया गया है. अब तक APL कार्ड धारकों को हर महीने रियायती दरों पर 7 किलो चावल मिलता था लेकिन मार्च से उन्हें 8 किलो चावल मिलेंगे. इसके लिए उन्हें 10 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से भुगतान करना होगा. हिमाचल के 12 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा. (APL Ration Card)

हिमाचल सरकार ने प्रदेश के APL राशकार्ड धारकों के लिए यह फैसला लिया है. एपीएल कार्डधारकों को 1 किलो ज्यादा चावल मिलेगा. इसका फायदा आपको 1 मार्च 2023 से मिल रहा है. इस समय पर इन कार्डधारकों को 7 किलो चावल मिल रहा है. वहीं, इस फैसले के बाद 8 किलो चावल मिलेगा. प्रदेश के 12 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को प्रति किलो 10 रुपये देने होंगे. राज्य में सरकारी राशन का फायदा लेने वाले उपभोक्ताओं को भी 2 कैटेगिरी में बांटा गया है. इसमें पहली कैटेगिरी में एपीएल कार्डधारक आते हैं. वहीं, दूसरी कैटेगिरी में बीपीएल कार्डधारक आते हैं. (APL Ration Card)

आपको बता दें एपीएल और बीपीएल दोनों ही कैटेगिरी के कार्डधारकों को मिलने वाले राशन की मात्रा में भी अंतर होता है. जिनके पास BPL कार्ड उन्हें APL कार्ड धारकों के मुकाबले सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध होता है. बता दें प्रदेश में BPL कार्ड धारकों को गेहूं, दाल, तेल, चीनी, नमक, चावल आदि खाने की चीजें सस्ती रेट पर दी जाती है. (APL Ration Card)