CG Anganwadi Bharti: आंगनबाड़ी केन्द्रों में निकली है वैकेंसी, कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, देखे डिटेल….
CG Anganwadi Bharti, Vacancy has come out in Anganwadi centres, applications are invited for recruitment to the posts of worker and assistant, see details, Anganwadi Bharti




Anganwadi Job
जांजगीर-चांपा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 20 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए है। एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कोरबी 23, महुदा ब, पंतोरा 39, बहेराडीह 96, जावलपुर 14, सिचनी च 81, सिवनी च 82, सिवनी च 83, अमरपुर बिरहनी ब, उदयपुर बुड़गहन, नगवामोड़ हरदीविशाल, नगपुरा जावलपुर, भाठापारा रसौटा, झर्राडीह भिलाई, पहरीपारा अंगारखार, परसापाली करमा, महावीर चौक देवरी, भाठापारा पुरेना, देवीनगर बोकरेल, घाठादाई खोहा, जोबी कुलीपोटा, धनुवारपारा कुदरी, भाठापारा मड़वा, गुड़ीपारा बसंतपुर, बाबाडेरा (लछनपुर) में सहायिका पद एवं अंमलीभाठा बक्सरा, इन्द्रा आवास बालपुर, बाबाडेरा लछनपुर में कार्यकर्ता हेतु पूर्व में जारी विज्ञापन को निरस्त कर नवीन आवदेन 20 सितम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आमंत्रित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदा से संपर्क किया जा सकता है।