मदर मिल्क डोनर जैन द्वारा एक एयर प्यूरीफायर आँचल मदर मिल्क बैंक में किया भेंट

मदर मिल्क डोनर जैन द्वारा एक एयर प्यूरीफायर आँचल मदर मिल्क बैंक में किया भेंट
मदर मिल्क डोनर जैन द्वारा एक एयर प्यूरीफायर आँचल मदर मिल्क बैंक में किया भेंट

भीलवाड़ा। श्री मेवाड़ सेवा संस्थान के तत्वावधान में माँ द्वारा अपने पुत्र के जन्मोत्सव पर महात्मा गांधी ब्लड बैंक भीलवाड़ा में 51 यूनिट रक्तदान कर मनाया, संस्थान सचिव राहुल सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रावत युग प्रदीप सिंह हमीरगढ़ द्वारा रक्तदान कर शुरू किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण दादा एवं नानी द्वारा रक्तदान कर रक्तदानियों को जागरूकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में 51 यूनिट रक्तदान हुआ। इसी कार्यक्रम के तहत मदर मिल्क डोनर रक्षा जैन द्वारा 1 एयर प्यूरीफायर आँचल मदर मिल्क बैंक में भेंट किया गया। कार्यक्रम में विराज बोहरा द्वारा अपने 18वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर प्रथम बार रक्तदान किया गया। रक्त की कमी के चलते अध्यक्ष रक्षा सुनील जैन ने बताया कि इस कोरोना काल की महामारी को ध्यान में रखते हुए जन्मदिन या वर्षगाँठ पर फिजूल खर्ची या पार्टी ना करते हुए रक्तदान शिविर करवाएं जिससे जरूरमंद की मदद हो और रक्त की कमी से किसी की मृत्यु न हो।