Amul Milk Price : बड़ी खबर! अमूल दूध के दामों को लेकर सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जाने...

Amul Milk Price: Big news! The government made this big announcement regarding the prices of Amul milk, know... Amul Milk Price : बड़ी खबर! अमूल दूध के दामों को लेकर सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जाने...

Amul Milk Price : बड़ी खबर! अमूल दूध के दामों को लेकर सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जाने...
Amul Milk Price : बड़ी खबर! अमूल दूध के दामों को लेकर सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जाने...

Amul Milk Price :

 

नया भारत डेस्क : अमूल ब्रांड के तहत अपने दुग्ध उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने कहा है कि दूध के दामों में और बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन एस मेहता ने कहा कि मानसूनी बरसात अच्छी रहने के बाद दूध खरीद का काम काफी बेहतर रहने का अनुमान है. ऐसे में दूध के दाम और बढ़ने की उम्मीद नहीं है. (Amul Milk Price)

मेहता ने कहा, “गुजरात में समय पर मानसून के कारण इस साल स्थिति काफी अच्छी है, कम से कम इसका मतलब है कि उत्पादकों पर चारे की लागत के लिए अधिक दबाव नहीं है, और हम दूध खरीद के अच्छी खरीद के दौर में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए हम किसी भी बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.’’ उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या आने वाले महीनों में कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी होगी. (Amul Milk Price)

चारे की कीमतें बढ़ने का डर नहीं

पीटीआई से एक बातचीत में जयेन एस. मेहता ने कहा कि मानसून समय से आने के चलते दूध का उत्पादन करने वाले पशुपालकों पर चारे की बढ़ती कीमत का दबाव नहीं होगा. इसलिए दूध खरीद का ये अच्छा सीजन शुरू हो रहा है. इसलिए अब दूध का दाम बढ़ने की उम्मीद नहीं है. मेहता से आने वाले महीनों में दूध की कीमतें बढ़ने को लेकर सवाल किया गया था. (Amul Milk Price)

अमूल का निवेश पर जोर

अमूल की निवेश योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि फेडरेशन हर साल करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. ये अभी अगले कई साल तक चलता रहेगा. देश में दूध की खरीद बढ़ाने के साथ-साथ प्रोसेसिंग फैसेलिटी का एक्सपेंशन करने की भी जरूरत है. अमूल जल्द ही राजकोट में एक नया डेयरी प्लांट लगाने की तैयारी में है. ये प्लांट हर दिन 20 लाख लीटर दूध को प्रोसेस कर सकेगा. राजकोट परियोजना पर कम से कम 2,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. (Amul Milk Price)

10 करोड़ परिवारों का रखा है ध्यान

भारत जल्द ही यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन जैसे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) कर रहा है या करने जा रहा है. ऐसे में देश के दूध उत्पादकों पर क्या असर होगा? इसके जवाब में मेहता ने कहा कि भारत में दूध 10 करोड़ से अधिक परिवारों की आजीविका का साधन है. इसमें अधिकांश उत्पादक छोटे और सीमांत किसान हैं. सरकार भी इसे मुख्य मुद्दा समझती है. इसलिए सभी एफटीए में डेयरी सेक्टर को बाहर रखा गया है. (Amul Milk Price)