CG VIDEO : अमिताभ बच्चन ने कहा था..अनुराधा महिलाओं की आईकन…KBC की हॉट सीट पर बैठ चुकी महिला डिप्टी कलेक्टर माँग रही रिश्वत!…जनप्रतिनिधि ने VIDEO वायरल कर किया दावा…बोली-कुछ छुड़वा दीजिएगा, बहुत लोगों को मैनेज करना पड़ता है, इस कारण हमें….देखे विडियो…..
Amitabh Bachchan had said.. Anuradha women's icon… Female deputy collector who sat on the hot seat of KBC is asking for bribe!… Public representative claimed VIDEO viral Chhattisgarh news मुंगेली जिले की डिप्टी कलेक्टर और पूर्व में जनपद सीईओ की जिम्मेदारी संभाल चुकीं अनुराधा अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है।




Amitabh Bachchan had said.. Anuradha women's icon… Female deputy collector who sat on the hot seat of KBC is asking for bribPublic representative claimed VIDEO viral Chhattisgarh news
मुंगेली जिले की डिप्टी कलेक्टर और पूर्व में जनपद सीईओ की जिम्मेदारी संभाल चुकीं अनुराधा अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह एक जनप्रतिनिधि से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगते नजर आ रही हैं। कह रही हैं कि कुछ छुड़वा दीजिएगा, हमें बहुत लोगों को मैनेज करना पड़ता है। इस वजह से हमें दिक्कत होती है। अनुराधा अग्रवाल केबीसी की हॉट सीट पर नजर आ चुकी हैं। इसके बाद से वह काफी सुर्खियों में थीं। (Amitabh Bachchan had said.. Anuradha women's icon… Female deputy collector who sat on the hot seat of KBC is asking for bribe)
अब उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद फिर से उनकी चर्चा शुरू हो गई है। अनुराधा अग्रवाल वर्तमान में मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर पद का जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इसके पहले वह जनपद पंचायत लोरमी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यभार भी देख रहीं थीं। ये वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है। आरोप है कि उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के बदले पैसों की मांग की है।Amitabh Bachchan had said.. Anuradha women's icon… Female deputy collector who sat on the hot seat of KBC is asking for bribe
“हम लोगों को भी कई जगह देना पड़ता हैं, विधायक जीं तो लेते नही हैं, लेकिन फिर भी उनके कार्यकर्ताओं का कुछ आ गया, तो हम लोगों को इतना मैनेज करना पड़ता है न कि हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता हैं”……. ये बोल हैं मुंगेली जिला के लोरमी जनपद की तात्कालीन CEO अनुराधा अग्रवाल की, जो कि जनपद उपाध्यक्ष से राशन कार्ड बनाने के एवज में कुछ छोड़ जाने की बात कह रही हैं। हम आापको बता दे इससे पहले डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल महानायक अभिताभ बच्चन के साथ KBC की हॉट सीट पर बैठकर काफी सुर्खियों में आयी थी। इसके बाद अब वायरल विडियों ने एक बार फिर महिला अफसरो का सुर्खियों में लाने के साथ कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया हैं। वही इस पूरे मामले पर मुंगेली कलेक्टर गौरव सिंह ने मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई किये जाने की बात कही हैं।Amitabh Bachchan had said.. Anuradha women's icon… Female deputy collector who sat on the hot seat of KBC is asking for bribe
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह विडियों जिसमें लोरमी जनपद की तात्कालीन सीईओं अनुराधा अग्रवाल के पास उन्ही की जनपद की उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने करीब 18 ग्रामीणों का राशन कार्ड बनवाने पहुंची थी।
राशन कार्ड बनाने को लेेकर हुए चर्चा के दौरान बातचीत का मोबाईल पर विडियों रिकार्ड कर लिया गया, जिसमें बकायदा जनपद सीईओं अनुराधा अग्रवाल राशन कार्ड बनवाने के एवज में कुछ छोड़ जाने की बात कहती नजर आ रही हैं। जनपद उपाध्यक्ष ने जब सभी हितग्राहियों के सारे दस्तावेज सही होने का हवाला दिया गया, तब अनुराधा अग्रवाल ये कहती नजर आ रही है कि इसमें बाध्यता वाली कोई बात नही है, Amitabh Bachchan had said.. Anuradha women's icon… Female deputy collector who sat on the hot seat of KBC is asking for bribe
लेकिन क्या है जैसे आपका आगे भी आयेगा…. बनवाईये हमको कोई दिक्कत नही हैं, कुछ हम लोगों का भी काम ..इधर उधर हम लोगों को भी देना पड़ता हैं। विधायक जीं तो लेते नही हैं… आप जानते है, लेकिन फिर भी उनके कुछ कार्यकर्ताओं का काम आ गया, कभी सागर भईया का कुछ आ गया, तो हम लोगों को इतना मैनेज करना पड़ता है न कि हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता हैं।Amitabh Bachchan had said.. Anuradha women's icon… Female deputy collector who sat on the hot seat of KBC is asking for bribe
हम आपको बता दे कि 22 अप्रैल 2022 से लोरमी जनपद की सीईओं अनुराधा अग्रवाल मातृत्व अवकाश पर हैं। ऐसे में ये विडियों 22 अप्रैल से पहले ही उनके कार्यायल में स्टिंग कर रिकार्ड किया गया हैं। ऐसे में एक ओर जहां अफसर राजनीतिक बेगारी की बात कहकर राशन कार्ड जैसे शासन की महत्वाकांक्षी योजना के नाम पर कुछ छोड़ जाने की बात कह रहे हैं। वही दूसरी तरफ इस पूरे मामले में सुर्खियों में आई डिप्टी कलेक्टर व तात्कालीन जनपद सीईओं अनुराधा अग्रवाल से जब उनका पक्ष लिया गया, तो उन्होने छबि खराब करने की नियत से विडियों को एडिट करके वायरल किये जाने का आरोप लगाया हैं। उन्होने बताया कि ऐसा कुछ भी नही है, आम नागरिकों का विधिवत राशन कार्ड बिना किसी शुल्क के बनाया जा रहा हैं।Amitabh Bachchan had said.. Anuradha women's icon… Female deputy collector who sat on the hot seat of KBC is asking for bribe
खैर इस पूरे प्रकरण में वायरल विडियों की पुष्टि NBL न्यूज नही करता हैं
KBC में जीत चुकी है 12.50 लाख
अनुराधा अग्रवाल काफी चर्चित रही है। साल 2017 के केबीसी सीजन में डिप्टी कलेक्टर अनुराधा हॉट सीट पर पहुंची थी। 20 और 21 सितंबर 2017 को ऑन एयर कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 के दोनों एपिसोड में छत्तीसगढ़ के मुंगेली से आईं डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल ने अपने हाजिर जवाबी से महानायक अमिताभ बच्चन को भी आकर्षित किया था। 12 सवाल का जवाब देकर अनुराधा देने 12.50 लाख जीते थे। हालांकि 13वें सवाल पर वो क्विट कर गयी थी। जबकि बाद में क्विट के बाद पूछे गये आप्शन में उन्होंने जो जवाब दिये थेए वो सही थे। हालांकि अनुराधा के शो में भाग लेने को लेकर सवाल उठे थे। आरोप था कि उन्होंने बिना अनुमति के ही केबीसी में शिरकत की है।Amitabh Bachchan had said.. Anuradha women's icon… Female deputy collector who sat on the hot seat of KBC is asking for bribe