जन संवाद में रितिशा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट की स्वरचित फोटो..मुख्यमंत्री ने खूब की प्रशंसा और रितिशा को दिया आशीर्वाद

जन संवाद में रितिशा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट की स्वरचित फोटो..मुख्यमंत्री ने खूब की प्रशंसा और रितिशा को दिया आशीर्वाद
जन संवाद में रितिशा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट की स्वरचित फोटो..मुख्यमंत्री ने खूब की प्रशंसा और रितिशा को दिया आशीर्वाद

सुकमा- आज छिंदगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जन से संवाद किया। इस दौरान रितिशा सिंह ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को एक मनमोहक फोटो पोर्ट्रेट भेंट की। उसने बड़े ही गर्व से बताया की उसने यह तस्वीर खुद अपने हाथों से बनाई है। इस पर भेंट को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री ने रितिशा को स्नेह दिया और खूब तरक्की करने का आशीर्वाद भी। उन्होंने कहा की सुकमा ही नहीं अपितु संपूर्ण बस्तर के निवासी हस्त कला और शिल्प कला के धनी है। उनमें यह गुण बचपन से ही होता है, बस जरूरत होती है उन्हे और तराशने की और संवारने की। 

22 वर्षीय रितिशा सिंह, सुकमा शांति नगर की निवासी है। उन्होंने अपनी पढ़ाई जगदलपुर से की है। उसने बताया की वह भविष्य में जियोलॉजिस्ट बनकर अपने पिता श्री रजनीश सिंह और माता जी श्रीमती पूनम सिंह का नाम करना चाहती है। रितिशा ने बताया की उसने 2016 से प्रोफेशनल पेंटिंग की शुरुआत की और आज वो बच्चों को सिखाती भी है। उसने 26 घंटे में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की जीवंत फोटो बनाई। 

रितिशा ने बताया की उसने मुख्यमंत्री से जिले में कला के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों के लिए एकेडमी खोलने की मांग की, जिसपर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले में केंद्र खोलने का आश्वासन दिया।