Amit Shah CG visit : अमित शाह फिर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ ,जानिए दौरे की A to Z डिटेल…

गृहमंत्री अमित शाह फिर रायपुर आ रहे हैं। इस महीने की 14 तारीख को अमित शाह फिर से रायपुर में होंगे।

Amit Shah CG visit : अमित शाह फिर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ ,जानिए दौरे की A to Z डिटेल…
Amit Shah CG visit : अमित शाह फिर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ ,जानिए दौरे की A to Z डिटेल…

Amit Shah CG visit: Amit Shah is coming again to Chhattisgarh

रायपुर 8 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ के भाजपा से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है गृहमंत्री अमित शाह फिर रायपुर आ रहे हैं। इस महीने की 14 तारीख को अमित शाह फिर से रायपुर में होंगे। चुनावी कमान इस बार पूरी तरह से अमित शाह ने संभाल रखी है। दो दिन पहले रायपुर से लौटने के बाद अमित शाह के 14 को रायपुर दोबारा आने के मद्देनजर पार्टी ने संगठन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। रमन सिंह ने मीडिया को एक सवाल के जवाब में बताया कि

अमित शाह का इस बार का दौरान काफी महत्वपूर्ण होगा। चर्चाहै कि पिछली बार बूथवार चर्चा के बाद इस बार सीटवार शाह चर्चा करेंगे। वहीं चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी घोषित होने के बाद शाह से चुनाव के फाइनल एजेंडे पर अब चर्चा करेंगे। अमित शाह ने अब पूरी तरह से छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान संभाल ली है। पिछली बात राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते अमित शाह पार्टी को जीत नहीं दिला सके थे, लिहाजा छत्तीसगढ़ को इस बार उन्होंने टारगेट पर ले रखा है।

14 जुलाई के रायपुर दौरे के दौरान शाह भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी मांडविया, नितिन नवीन के साथ भी चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक संगठन के शीर्ष नेताओं को उन्होंने बूथवार कुछ टास्क दिये थे, 14 जुलाई की बैठक में उन पर भी चर्चा होगी। पिछली बात अमित शाह ने 25 ऐसी सीट को चिन्हित करने को कहा था, जहां पार्टी सबसे ज्यादा कमजोर है। वहां कंडीडेंट और ग्राउंड लेवल की रिपोर्ट भी मांगी गयी है।

रमन सिंह ने कहा कि चुनाव प्रभारी बनने के बाद ओम माथुर ने बैठक ली है। उन्हीं विषयों को लेकर बात हो रही है जो आगामी हमारी कार्ययोजना है। संगठन को गतिशील कैसे बनाना है इसे लेकर चर्चा की जा रही है। कुछ दिन बाद इलेक्शन है इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए चर्चा हुई है। अलग-अलग कमेटियों के निर्माण को लेकर रमन सिंह ने कहा कि कमेटियों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए माथुर जी ने निर्देशित किया है। उस विषय को लेकर भी काम किए जा रहे हैं।