स्कूल बंद BIG ब्रेकिंग: सरकार का बड़ा फैसला... पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश... कोरोना विस्फोट से हड़कंप... पाबंदियां शुरू.....
big decision of state government, all schools (Govt/Private) of the state will remain closed Manipur schools closed: मणिपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मणिपुर में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट अनुपात 15% से अधिक है. मणिपुर के सभी स्कूल (सरकारी / निजी) 24 जुलाई तक बंद रहेंगे. सरकार ने 24 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. सरकार ने अब बच्चों में संक्रमण की आशंका के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. मणिपुर में कोरोना संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. (As Covid-19 cases increase and the test positivity rate ratio is over 15% in the state, all schools (Govt/Private) of the state will remain closed till July 24: Govt of Manipur)




big decision of state government, all schools (Govt/Private) of the state will remain closed
Manipur schools closed: मणिपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मणिपुर में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट अनुपात 15% से अधिक है. मणिपुर के सभी स्कूल (सरकारी / निजी) 24 जुलाई तक बंद रहेंगे. सरकार ने 24 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. सरकार ने अब बच्चों में संक्रमण की आशंका के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. मणिपुर में कोरोना संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. (As Covid-19 cases increase and the test positivity rate ratio is over 15% in the state, all schools (Govt/Private) of the state will remain closed till July 24: Govt of Manipur)
अब पाबंदियां भी बढ़नी शुरू हो गई है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 199.12 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,32,457 है. सक्रिय मामलों की दर 0.30 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.49 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 15,447 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,30,11,874 है. पिछले 24 घंटों में 16,906 नए मामले सामने आए. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.68 प्रतिशत है.
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.26 प्रतिशत है. अब तक 86.77 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,59,302 जांच की गई. केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की लगभग 10 करोड़ (9,99,18,330) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है. राष्ट्रव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी,2021 को प्रांरभ हुआ था. कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके.