Ajab-Gajab : प्लास्टिक सर्जरी करवाना महिला को पड़ गया भारी! ऐसे बदला चेहरा, अब रिन्यू नहीं हो रहा ड्राइविंग लाइसेंस...

Ajab-Gajab: Getting plastic surgery done proved costly for the woman! This is how the face changed, now the driving license is not being renewed... Ajab-Gajab : प्लास्टिक सर्जरी करवाना महिला को पड़ गया भारी! ऐसे बदला चेहरा, अब रिन्यू नहीं हो रहा ड्राइविंग लाइसेंस...

Ajab-Gajab : प्लास्टिक सर्जरी करवाना महिला को पड़ गया भारी! ऐसे बदला चेहरा, अब रिन्यू नहीं हो रहा ड्राइविंग लाइसेंस...
Ajab-Gajab : प्लास्टिक सर्जरी करवाना महिला को पड़ गया भारी! ऐसे बदला चेहरा, अब रिन्यू नहीं हो रहा ड्राइविंग लाइसेंस...

Ajab-Gajab :

 

नया भारत डेस्क : जिनके पास पैसा है, वो अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी के साथ-साथ पूरे शरीर का भी ट्रांसफॉर्मेशन कर लेते हैं. हालांकि कभी-कभी इस प्लास्टिक सर्जरी के चक्कर में कुछ लोगों के साथ दिक्कतें भी हो जाती हैं. ऐसी ही एक महिला आजकल काफी चर्चा में है, जिसने करोड़ों रुपये खर्च कर प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी, लेकिन इसके बाद उसका चेहरा इतना बदल गया कि अब उसका ड्राइविंग लाइसेंस ही रिन्यू नहीं हो रहा. (Ajab-Gajab)

मामला ब्राजील का है और महिला का नाम डेनिस रोका (Denise Rocha) है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनिस पहले एक वकील थीं. उनके ग्लैमर को देखते हुए लोगों ने उन्हें ‘दुनिया की सबसे हॉट वकील’ बताया था. वैसे तो डेनिस किसी न किसी चीज को लेकर अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का मामला थोड़ा अलग और काफी अजीबोगरीब है. डेनिस ने बताया कि वह प्लास्टिक सर्जरी के जरिये अपना लुक बदलने पर तीन लाख डॉलर यानी करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं, लेकिन इसका नतीजा ये हुआ है कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू ही नहीं हो पा रहा. (Ajab-Gajab)

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाना हुआ मुश्किल

डेनिस ने बताया कि वह अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए गई हुईं थीं, जहां अधिकारियों ने एक अलग ही सवाल खड़ा कर दिया. उनका कहना था कि लाइसेंस में जो चेहरा है, वो डेनिस के मौजूदा चेहरे से बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहा, इसलिए लाइसेंस रिन्यू नहीं हो सकता. अब डेनिस कहती हैं कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सर्जरी की वजह से इस तरह की भी दिक्कत आ सकती है. (Ajab-Gajab)

लोग मन में बना लेते हैं ये धारणा

इसी साल मार्च में डेनिस तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने दावा किया था कि उन्हें एक हमसफर की तलाश है, जिसके साथ वो अपनी जिंदगी बिता सकें, पर उनका ग्लैमर देख कर ही लड़के पीछे हट जाते हैं. वो अपने मन में पहले ही ये धारणा बना लेते हैं कि डेनिस बहुत खूबसूरत हैं तो वो उनसे बात नहीं करेंगी. (Ajab-Gajab)