हवाई यात्रियों को बड़ी राहत: एक का टिकट लेकर दूसरी एयरलाइन से भी यात्रा कर सकेंगे ग्राहक.... दोनों एयरलाइन के बीच बड़ा समझौता.... पढ़िए बड़ी खुशखबरी.......
Air India-Air Asia Signed An Agreement Airline Tata Group You will be able to travel in other flights with Air India tickets




...
नई दिल्ली। एक अहम कदम उठाते हुए एयर इंडिया और एयर एशिया में बड़ा करार हुआ है। इसके तहत अब एक एयरलाइन का टिकट लेकर यात्री दूसरी एयरलाइन की फ्लाइट में यात्रा कर सकेंगे। हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया और एयर एशिया ने एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत एयर इंडिया की टिकट खरीदने वाले यात्री एयर एशिया की फ्लाइट में उड़ान भर सकते हैं, ठीक इसी तरह एयर एशिया की टिकट खरीदने वाले लोग एयर इंडिया के हवाई जहाज में उड़ान भर सकेंगे।
दोनों एयरलाइंस के बीच हुए इस अहम और बड़े समझौते से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और सेवाओं में किसी तरह की कोई समस्या आने पर वे दूसरी एयरलाइन कंपनी की फ्लाइट में सफर कर सकेंगे। एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच एक करार किया गया है, जिसके अनुसार परिचालन में किसी भी तरह कोई दिक्कत आने की स्थिति में दोनों ही एयरलाइन एक-दूसरे के यात्रियों को यात्रा करवा सकेंगी।
यह करार इसलिए किया गया है ताकि किसी एक एयरलाइन की फ्लाइट में बाधा उत्पन्न होने पर यात्रियों को अधिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इसके तहत जिस एयरलाइन की फ्लाइट पहले उपलब्ध होगी, यात्री एक टिकट के जरिए ही उसमें यात्रा कर सकेंगे। इस समझौते के तहत यह व्यवस्था दो वर्षों तक यानी साल 2024 तक प्रभावी रहेगी।बाधित रहने के मामले में यात्रियों को दूसरी एयरलाइन की उड़ानों में स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान करती है।
2024 तक लागू रहेगी व्यवस्था
इस समझौते के तहत यह व्यवस्था दो वर्षों तक यानी साल 2024 तक प्रभावी रहेगी। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों एयरलाइन के बीच हुए करार के तहत यह व्यवस्था 10 फरवरी 2022 से लेकर फरवरी 2024 तक लागू रहेगी। हालांकि, यह व्यवस्था केवल घरेलू उड़ानों के लिए ही लागू है। इन दोनों एयरलाइंस ने एक समझौते के माध्यम से IROPs व्यवस्था को अपनाया है, जो किसी एक के परिचालन के बाधित रहने के मामले में यात्रियों को दूसरी एयरलाइन की उड़ानों में स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान करती है।
टाटा ग्रुप की भारतीय विमानन बाजार में 24 फीसद हिस्सेदारी
नमक से लेकर ट्रक तक बनाने वाले टाटा समूह ने हाल ही में घाटे में चल रही एयर इंडिया को सरकार से खरीदा है। इस तरह एयर इंडिया 69 साल बाद अपने पुराने मालिक टाटा ग्रुप के पास लौट आई है। इसके साथ ही टाटा ग्रुप की भारतीय विमानन बाजार में 24 फीसद हिस्सेदारी हो गई है। यहां बता दें कि टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त हिस्सेदारी वाली विस्तारा एयरलाइंस के पास 6 फीसद बाजार हिस्सेदारी है। वहीं, टाटा ग्रुप की भागीदारी वाली एयर एशिया इंडिया के पास 7 फीसद बाजार हिस्सेदारी है। अब टाटा ग्रुप को एयर इंडिया की 11 फीसद बाजार हिस्सेदारी भी मिल गई है। इस तरह टाटा ग्रुप के पास अब भारतीय विमानन बाजार में 24 फीसद हिस्सेदारी हो गई है।