Air India : एयरलाइन के सीईओ का एलान ! Air India में अगले महीने से शुरू होगी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास, और भी कई अहम बदलाव की घोषणा...
Air India: Announcement of the CEO of the airline! Premium economy class will start in Air India from next month, many more important changes announced... Air India : एयरलाइन के सीईओ का एलान ! Air India में अगले महीने से शुरू होगी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास, और भी कई अहम बदलाव की घोषणा...




Air India :
नया भारत डेस्क : एयर इंडिया में आए दिन कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं देश की जानी-मानी दिग्गज टाटा समूह एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया अब लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अधिक सुविधा वाले को नवमी क्लास शुरू करने जा रही है। एयर इंडिया के सीईओ एवं एमडी कैंपबेल विल्सन ने यह बात यह जानकारी देते हुए बताया कि, ”निकट भविष्य में गलीचे, पर्दे, सीट कवर-कुशन बदले जाएंगे। हमने घरेलू उड़ानों में मैन्यू पूरी तरह से बदले हैं इसके अलावा लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अगले महीने से अधिक सुविधाजनक इकोनॉमी श्रेणी शुरू करेंगे।” (Air India)
विल्सन ने कहा कि अगले एक दशक में विश्व के विमानन क्षेत्र में भारत और एयर इंडिया के प्रमुख भूमिका में आने के अवसर हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर कम से कम 30 फीसदी करेगी। (Air India)
बता दें कि एयरलाइन दीर्घकालिक पुनरुद्धार योजना पर काम कर रही है और अगले पांच वर्षों में उसकी अपने बेड़े के साथ-साथ वैश्विक नेटवर्क को बढ़ाने की भी योजना है। धन और कलपुर्जों के अभाव में एयरलाइन के जो विमान कई वर्षों से परिचालन में नहीं थे ऐसे करीब 20 विमानों की मरम्मत की गई है। इसके अलावा 30 अतिरिक्त विमानों के पट्टे तय कर लिए गए हैं जो अगले 12 महीनों में मिलेंगे, इनकी आपूर्ति अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। (Air India)