आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर धवन ने की बेटे जोरावर के साथ मस्ती करते दिखे शिखर धवन, सोशल मीडिया में पिक शेयर कर बोले ‘बेस्ट पार्ट ऑफ़ माई डे’……….

आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर धवन ने की बेटे जोरावर के साथ मस्ती करते दिखे शिखर धवन, सोशल मीडिया में पिक शेयर कर बोले ‘बेस्ट पार्ट ऑफ़ माई डे’……….

नईदिल्ली 13 सितम्बर 2021I  भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जब से अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक लिया है, तब से उनकी चर्चा लगातार हो रही है। धवन-आयशा का सात साल का एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है। धवन अक्सर जोरावर संग मस्ती करते रहते हैं और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

 

 

धवन इस समय यूएई में हैं, जहां वे आईपीएल 2021 की तैयारी कर रहे हैं। धवन ने यूएई से अपने बेटे जोरावर संग वीडियो कॉल पर बात की और इसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।धवन ने इस फोटो को अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसमें पिता-बेटा की जोड़ी एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में धवन ने लिखा, ‘मेरे दिन का सबसे खास हिस्सा।’ बता दें कि धवन-आयशा ने साल 2012 में शादी की थी।

 

आयशा की पहली शादी से दो बेटियां भी हैं। धवन ने आयशा से तलाक के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि, ‘हंसते रहिए क्योंकि यही आप की सबसे बड़ी ताकत है।’ धवन की इस पोस्ट को उनके तलाक और टी-20 वर्ल्ड कप में नाम नहीं होने पर प्रतिक्रिया के तौर पर समझा जा सकता है।