Aap Manifesto for Chhattisgarh Elections: आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी,संविदा कर्मचारी किये जायेंगे नियमित,धान 3600 में,पढ़िए केजरीवाल की गारंटी के कई बड़े वादे...

भाजपा और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केजरीवाल की गारंटी के नाम से आप ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है।

Aap Manifesto for Chhattisgarh Elections: आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी,संविदा कर्मचारी किये जायेंगे नियमित,धान 3600 में,पढ़िए केजरीवाल की गारंटी
 के कई बड़े वादे...
Aap Manifesto for Chhattisgarh Elections: आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी,संविदा कर्मचारी किये जायेंगे नियमित,धान 3600 में,पढ़िए केजरीवाल की गारंटी के कई बड़े वादे...

Aap Manifesto for Chhattisgarh Elections

रायपुर 5 नवंबर 2023। भाजपा और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केजरीवाल की गारंटी के नाम से आप ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। केजरीवाल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा वादा करते हुए ऐलान किया है कि अगर आप पार्टी की सरकार बनी, तो सभी विभागों के संविदा व अनियमित कर्मचारी को नियमित किया जायेगा। संविदा और ठेका प्रथा को बंद करने की घोषणा की गयी है। धान 3600 में खरीदी करेगी आप सरकार । 10 लाख लोगों को नौकरी और 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की भी घोषणा की गयी है। 300 यूनिट बिजली फ्री और बकाया बिल को माफ करने का भी ऐलान किया है।

IMG-2685

IMG-2686

IMG-2688

IMG-2687