CG डबल मर्डर BIG NEWS: पिता-पुत्र की हत्या.... खेत में पड़ी मिली दोनों की लाश.... जांच में जुटी पुलिस.... दोहरे हत्याकांड से सनसनी.....

CG डबल मर्डर BIG NEWS: पिता-पुत्र की हत्या.... खेत में पड़ी मिली दोनों की लाश.... जांच में जुटी पुलिस.... दोहरे हत्याकांड से सनसनी.....

....

अंबिकापुर। अंबिकापुर में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। पिता और पुत्र की हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे। पिता और पुत्र का रक्तरंजित शव बरामद हुआ है। दोनों का शव खेत में बरामद हुआ है। मामला थाना दरिमा के ग्राम कुमहरता का है। कुम्हरता निवासी शोभनाथ और प्रमोद दोनों का शव खेत में मिला है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुम्हरता निवासी शोभनाथ एवम प्रमोद जो कि पिता पुत्र है । उन दोनों की बॉडी खेत मे पड़ी हुई मिली है। शरीर को देखने से प्रतीत हो रहा है कि दोनों को सब्बल या कुदाली जैसे हथियार से सिर पर वार कर मारा गया है। घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा और एसडीओपी सरगुजा तथा थाना प्रभारी दरिमा पहुँच चुके है। मामले की विवेचना जारी है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।