लोहारा पुलिस द्वारा 11 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया




उत्क़ृष्ट पुलिसिंग ,अथक मेहनत सुचना संकलन के सहारे मिली सफलता
कार्यवाही से न्यायालय एंव पुलिस के प्रति जनता का बढा विश्वास
केशरी नंदन तिवारी
28/06/2021
कवर्धा, वर्ष 2010 मे आरोपी ईश्वर लाल धुर्वे पिता सामत राम धुर्वे उम्र 28 वर्ष साकिन साल्हेवारा थाना साल्हेवारा जिला राजनांदगांव के विरूध्द थाना स0 लोहारा अपराध क्रमांक 335/2010 धारा 304 ए भादवि0 दर्ज कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया था । प्रकरण मे माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2010 मे आरोपी ईश्वर लाल को जमानत का लाभ दिया गया था जमानत मिलने क उपरांत आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने से बचने के लिए फरार हो गया था जिस पर न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूध्द दिनांक 22/02/2011 को प्रकरण मे स्थायी वांरट जारी किया गया था तब से अरोपी का पता तलास किया जा रहा था पुलिस अधीक्षक कबीरधाम सलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी नेहा पवार के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व मे टीम तैयार कर 11 वर्षो से फरार आरोपी का का पता तलाश नये सिरे से शुरू किया गया और टीम द्वारा कम से समय मे ही अथक मेहनत सुचना संकलन एंव उत्कृष्ट पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हुए स्थायी वारंटी ईश्वर लाल धुर्वे को दिनांक 28/06/2021 को गिरफ्तार कर न्याय हेतु न्यायालय कबीरधाम मे पेश किया । थाना लोहारा टीम द्वारा 11 वर्षो से फरार मुलजिम को न्यायिक प्रक्रिया मे लाने हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कर समाज मे पुलिस एंव न्यायालय के प्रति विश्वास बढाने का कार्य करने पर क्षेत्र के लोगो के द्वारा थाना टीम का सराहना किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी के नेतृत्व मे प्र0 आर0 बीरबल भगत ,अश्वनी पाण्डेय एंव आर0 संजय सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।