विकसित भारत 2024 अवतरण दिवस सफाई अभियान सम्पन्न।




कवर्धा/पंडरिया/देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित महामाया सेवा समिति के सदस्यों ने पंडरिया sdm संदीप ठाकुर के मार्गदर्शन में तहसील परिसर का साफ सफाई किया।
महामाया सेवा समिति के अध्यक्ष ,पूर्व छत्र संघ अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि कॉलेज संजय सोनी का जन्म दिन सेलिब्रेट करते हुए अन्न,तथा वस्त्र (चांवल,कम्बल) पात्र हितग्राहियो को बांटकर समिति की तरफ से खुशियां सेलिब्रेट किया गया ।
उपस्थित सभी प्रबुध्द जनो ने,माताओ और बहनों ने 2024 का स्वागत करते हुए सभी के स्वास्थ, सुंदरता और स्वच्छता के साथ खुशहाली की कामना की ।
इस महत्वपूर्ण इवेंट में प्रमुख रूप से भाजपा पंडरिया
मण्डल अध्यक्ष गजपाल साहू,वरिष्ठ नेता भाजपा कुलदीप सिंह छाबड़ा, चन्द्रकुमार सोनी,नवल किशोर पांडेय, देवेंद्र गुप्ता,भास्कर देवांगन,हरीश जैन,पदमराज टण्डन,तथा महामाया सेवा समिति से अध्यक्ष संजय सोनी, सचिव अभिषेक शर्मा,संयोजक अनुराग ठाकुर,(पार्षद),प्रबन्धक मनेन्र्द शांडिल्य, बुध्देश,देवा ,मनमोहन साहू,अनिल ठाकुर,पवन कुम्भकार,शिव देवांगन,मनीष सोनी,लोकेश सिंह,प्रशांत सिंह,कमलेश धुलिया,संजय ठाकुर जीवन देवांगन,मोहन राजपूत संग पर्यावरण संरक्षण समिति ग्रुप न पंडरिया कमांडो दस्ता तहसीलदार मेडम पूजा सिंग, प्रतिनिधि तथा आसपास के जागरूक जन उपस्थित रहे।