Employees Salary Hike : कर्मचारियों को जल्द मिलेगी फिर 3 गुड न्यूज! सैलरी में होगा 2.60 लाख तक इजाफा, जानें कैसे?

7th Pay Commission Employees Salary Hike 38? होने पर 21,622 रुपये डीए के मिलेंगे और प्रतिमाह सैलरी में 2,276 रुपये का इजाफा होगा यानी वार्षिक वेतन में 27,312 रुपये बढ़ेंगे यानि कुल सालाना DA 2,59,464 रुपए होगा। Employees Salary Hike : Employees will get 3 good news soon! Salary will increase up to 2.60 lakh, know how? केन्द्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को अगले महीने एक साथ 3 खुशखबरी मिल सकती है।पहला महंगाई भत्ते में बढोतरी, दूसरा फिटमेंट फैक्टर में इजाफा और तीसरा 18 महीने के बकाया डीए एरियर का भुगतान किया जा सकता है।

Employees Salary Hike : कर्मचारियों को जल्द मिलेगी फिर 3 गुड न्यूज! सैलरी में होगा 2.60 लाख तक इजाफा, जानें कैसे?
Employees Salary Hike : कर्मचारियों को जल्द मिलेगी फिर 3 गुड न्यूज! सैलरी में होगा 2.60 लाख तक इजाफा, जानें कैसे?

7th Pay Commission Employees Salary Hike 2022

केन्द्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को अगले महीने एक साथ 3 खुशखबरी मिल सकती है।पहला महंगाई भत्ते में बढोतरी, दूसरा फिटमेंट फैक्टर में इजाफा और तीसरा 18 महीने के बकाया डीए एरियर का भुगतान किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में 20 हजार से लेकर 2.50 लाख तक की बढ़ोतरी होगी।इसका लाभ 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा यानि 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा।(7th Pay Commission Employees Salary Hike 2022)

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% DA का लाभ मिल रहा है। AICPI Index के आधार पर जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में करीब 5% तक इजाफा हो सकता है। हालांकि अभी मई और जून के आंकडे आना बाकी है, जिसके बाद फाइनल होगा कि आखिर जुलाई में कर्मचारियों का डीए कितना बढ़ेगा? अगर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 है तो 39% DA के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 7020 रुपए में होगा। मतलब 900 रुपए हर महीने और सालाना 10800 रुपये महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।वही 56,900 रुपये है, उनको 38% DA होने पर 21,622 रुपये डीए के मिलेंगे और प्रतिमाह सैलरी में 2,276 रुपये का इजाफा होगा यानी वार्षिक वेतन में 27,312 रुपये बढ़ेंगे यानि कुल सालाना DA 2,59,464 रुपए होगा।(7th Pay Commission Employees Salary Hike 2022)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, DA के बाद फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor 3.68 hike) को 2.57 से 3.68 तक बढ़ाने पर भी मोदी सरकार विचार कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो बेसिक सैलरी 18000 से बढकर 26000 हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर, कर्मचारी की बेसिक सैलरी को 7वें वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है। फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से न्यूनतम वेतन भी बढ़ेगा। यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा।3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा।अगर इसे बढ़ाकर 3 किया जाता है तो बेसिक सैलरी 21000 रुपए होगी।(7th Pay Commission Employees Salary Hike 2022)

इसके अलावा बहुप्रतिक्षित केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों ( Central Government employees-Pensioners) के 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 Month DA Arrears) पर जल्द फैसला हो सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी 2020 से जून 2021 के बकाया डीए एरियर का जल्द भुगतान किया जा सकता है। सरकार इस पर फिर विचार करने जा रही है और इस संबंध में वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की जल्द एक बैठक हो सकती है। 7th Pay Commission के तहत एक मोटे अनुमान के तौर पर लेवल 13 के कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 1,44,200 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपए मिलेगा। वही लेवल 14 के कर्मचारियों का बकाया डीए 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए दिया जाना है।(7th Pay Commission Employees Salary Hike 2022)