 चोरी के दो प्रकरणो का हुआ खुलासा ।  किराना दुकान में चोरी करने वाले दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे।  चोरी के प्रकरण में पंडरिया पुलिस को मिली सफलता।  किराना सामान व नगदी रकम बरामद।

 चोरी के दो प्रकरणो का हुआ खुलासा ।   किराना दुकान में चोरी करने वाले दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे।   चोरी के प्रकरण में पंडरिया पुलिस को मिली सफलता।   किराना सामान व नगदी रकम बरामद।

 कवर्धा,थाना पंडरिया क्षेत्रअंतर्गत ग्राम उदका दीपक साहू के किराना दुकान मे रात्रि में ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गया है कि सूचना पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 69/2021 एवं 302/2021 धारा 457,380,भादवि0 कायम कर अज्ञात आरोपीयों का लगातार पता तलाश करते हुये दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज दिनांक 08/09/21 को आरोपीयों की पता तलाश किया जाकर आरोपीगण से कड़ाई से पुछताछ पर पुरानी चोरी को कबुल किये । आरोपीगण 01. राधे लाल पिता जुगरू साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम उदका, 02. जलेश्वर पिता कृष्णा साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम बघर्रा थाना लोरमी के कब्जे से चोरी गये मशरूका को बरामद कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड न्यायालय पेश कर आरोपीगण को जेल भेजा गया ।