CG- ASI सस्पेंड BIG NEWS: नेता पुत्र ने ASI संग मिलकर बुजुर्ग दंपती से की मारपीट.... ASI ने साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर लूटी चेन.... SP ने किया निलंबित.... 3 पर FIR भी.....

CG- ASI सस्पेंड BIG NEWS: नेता पुत्र ने ASI संग मिलकर बुजुर्ग दंपती से की मारपीट.... ASI ने साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर लूटी चेन.... SP ने किया निलंबित.... 3 पर FIR भी.....

....

कांकेर 25 नवंबर 2021। ASI समेत 4 लोगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग दंपती की पिटाई कर दी। बुजुर्ग ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत की है। बुजुर्ग का आरोप है कि आरोपी गले से सोने की चेन भी उतार कर ले गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल एक आरोपी कांग्रेस के एक बड़े लीडर का बेटा है। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। कांकेर के रहने वाले सुंदर असरानी ने बताया कि बुधवार को वे दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे कि सिटी कोतवाली में पदस्थ ASI चेतन साहू समेत शहर के तीन युवक मोंटू खटवानी, अमन खटवानी, पीयूष वलेचा अचानक घर में घुस गए। 

चारों ने आते ही गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उनकी पत्नी बीच बचाव करने के लिए आई तो उसे भी पीटा। सुंदर ने बताया कि किस वजह से उनकी पिटाई की गई है इसकी जानकारी नहीं है। उनके सिर, पैर, पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। इस घटना के बाद से उनकी पत्नी काफी डरी हुई है। इधर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रार्थी सुन्दर आसरानी उम्र 65 साल ने आरोपीयों के द्वारा घर घुसकर मारपीट करने डराने धमकाने एवं गाली गलौच करने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराई। 

प्रार्थी ने बताया कि चेतन साहु ए.एस.आई पुलिस की वर्दी मे एवं मुकेश खटवानी मेरे पुत्र को पुछते हुए दुकान आये उसके बाद दुकान का शटर जबरदस्ती खुलवाये जो कि दुकान किराये मे दी गई थी। जबरदस्ती किरायेदार नरेश सोनी को बुलाकर शटर खुलवाये और कुछ गाडिया लेकर चले गये। पुछने पर बताये कि थाना में शिकायत आयी है और ये गाड़ी हमे चाहिए और गाडी लेकर चले गये। 

प्रार्थी ने बताया कि उसके कुछ देर बाद एक लड़के को और घर भेजे और वह भी लड़का गाडी मांग रहा था और कुछ समझ आता उसके तुरंत बाद चेतन साहु के साथ भी वह लड़का घर रात्रि 08 बजे के आसपास आया और गाडी की जबरदस्ती मांग किया और मेरे पुत्र के चिल्लाने बोलने के बाद तीन लड़के और आये जिनका नाम मोन्टू खटवानी, अमन खटवानी ,पीयूष वलेचा और मेरे साथ घर के अंदर घुसकर डंडे से मारपीट किया और अश्लील गाली दिये और डराये कि अगर थाने गये तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।  प्रार्थी ने बताया कि मेरी पत्नी को मारने लगे। जिससे उन्हे अदरूनी चोट आई है।