CG पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार: लग्जरी कार में उड़ीसा से UP ले जाया जा रहा था गांजा.... लाखों का गांजा जप्त.... फैमिली कार में गांजा की तस्करी करते पति-पत्नी सहित 3 गिरफ्तार.....




जशपुर 27 अक्टूबर 2021। स्कोडा कार में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03 आरोपियों को लावाकेरा चेक पोस्ट में तैनात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा 06 पैकेट में कुल 57 किलोग्राम 46 ग्राम कीमती 05 लाख 70 हजार रू. जप्त किया गया है। थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 105/2021 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। लग्जरी फैमिली कार की आड़ में गांजा की तस्करी करते पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लावाकेरा चेकपोस्ट में तैनात पुलिस टीम द्वारा समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। दिनांक 27.10.2021 के प्रातः में लावाकेरा चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग दौरान सुंदरगढ़ (ओडिसा) की आई एक सिल्वर रंग की स्कोडा कार क्र. UP 16 CC 1503 को रोककर बारीकी से चेक की जा रही थी। उक्त कार में 03 व्यक्ति एवं 02 बच्चे बैठे थे। वाहन को चेक करने के दौरान डिक्की में छिपाकर रखे आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा 06 पैकेट में कुल 57 किलोग्राम 46 ग्राम कीमती 05 लाख 70 हजार रू. का मिला।
उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को सुंदरगढ़ (ओड़िसा) से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त स्कोडा कार, वाहन का कागजात को जप्त कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण (1) मोहन लाल उम्र 38 साल निवासी बिसहिजनकला थाना भेजा, (2) राजन विष्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी कोटहां थाना भेजा, एवं (3) ज्योति विष्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी कोटहां सभी जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 27.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।