CG- स्कूल में फूटा कोरोना बम: स्कूल में 24 कोरोना पॉजिटिव.... 8वीं से 12वीं तक के 19 स्टूडेंट और 5 टीचर शामिल.... स्कूल बंद.... सभी आइसोलेशन पर.... मचा हड़कंप......

CG- स्कूल में फूटा कोरोना बम: स्कूल में 24 कोरोना पॉजिटिव.... 8वीं से 12वीं तक के 19 स्टूडेंट और 5 टीचर शामिल.... स्कूल बंद.... सभी आइसोलेशन पर.... मचा हड़कंप......

...

मुंगेली 12 जनवरी 2022। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। मुंगेली जिले में लगातार भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच मुंगेली के नवोदय स्कूल में 19 स्टूडेंट सहित 24 लोग संक्रमित मिले हैं। यह सभी बच्चे 8वीं से 12वीं क्लास के हैं। इनके अलावा 5 टीचर भी इसमें शामिल हैं। इसके बाद स्कूल बंद कर दिया गया है और बच्चों को उनके घर भेजा जा रहा है। स्कूल में कुछ बच्चों में सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद सभी की RT-PCR जांच कराई गई। इसमें 19 बच्चे संक्रमित मिले। वहीं 5 टीचरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। 

आशंका जताई जा रही है कि टीचरों के संक्रमित होने से बच्चों में संक्रमण फैला है। स्कूल आवासीय है, बच्चे वहीं रहते हैं, लेकिन टीचर बाहर से पढ़ाने के लिए आते हैं। ऐसे में उनसे ही संक्रमण फैलने की आशंका है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है। जिले में 114 एक्टिव केस हैं। इसमें 35 केस मंगलवार को ही मिले हैं। जिले में तेजी से कोरोना फैलनें की रफ्तार बढ़ती चली जा रही है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1032584 मरीज मिले हैं। जिसमें से 995075 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23886 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13623 मौतें हो चुकी हैं।