2 शिक्षक सस्पेंड, 1 को नोटिस : संयुक्त संचालक के स्टिंग आपरेशन मामले में बड़ा एक्शन,2 शिक्षक हुए निलंबित... देखिए आदेश…
संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय के स्टिंग मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। गलत आरोप लगाने और विभाग की छवि खराब करने के मामले में संयुक्त संचालक दो शिक्षकों को जहां निलंबित कर दिया है




2 teachers suspended, notice to 1: Big action in sting operation case of Joint Director
सरगुजा 27 अप्रैल 2023। संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय के स्टिंग मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। गलत आरोप लगाने और विभाग की छवि खराब करने के मामले में संयुक्त संचालक दो शिक्षकों को जहां निलंबित कर दिया है, वहीं एक महिला शिक्षिका से जवाब तलब किया गया है। पूरा मामला 13 अप्रैल का था, जब जेडी हेमंत उपाध्यया के चैंबर में घुसकर कुछ शिक्षकों ने पहले तो विवाद किया और फिर बाद में संयुक्त संचालक का स्टिंग कर उसे वायरल कर दिया।
दरअसल जिला कोरिया में पदस्थ शिक्षक एलबी सुरेश शर्मा और अशोक शर्मा ने सरगुजा जेडी हेमंत उपाध्याय के चेंबर में पहुंचकर अनधिकृत रूप से वीडियो रिकॉर्ड किया था और फिर इसे सोशल मीडिया में प्रचारित प्रसारित भी कर दिया था चर्चा के दौरान उन्होंने यह आरोप लगाया था कि पदोन्नति में धांधली की गई है और कुछ शिक्षकों को उनके मनचाहे जगह पर पोस्टिंग दी गई है और ऐसे शिक्षकों को अन्य शिक्षक व्हाट्सएप में बधाई दे रहे हैं इस बात को लेकर उनका आरोप था कि शिक्षकों को यह कैसे पता चल गया कि उनकी पोस्टिंग कहां हुई है , इधर इस विषय को लेकर जेडी का कहना था कि जब आदेश जारी हुआ ही नहीं है तो आप यह कैसे कह सकते हैं कि उन शिक्षकों को वह जगह मिल गई है और व्हाट्सएप में यदि कोई किसी को बधाई दे रहा है तो उसकी जिम्मेदारी इस कार्यालय की कैसे हो सकती है यह तो तब प्रमाणित होगा जब आदेश जारी होगा कि उन्हें वह जगह मिली भी है कि नहीं , इसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था । अब इसी मामले को लेकर दोनों शिक्षक पर निलंबन की गाज गिर गई है।