13 महिलाओं-बच्चियों की मौत: बड़ा हादसा.... 22 महिलाएं-बच्चियां कुएं में गिरीं.... मातम में बदली शादी की शहनाई.... पूजा के दौरान कुएं में गिरने से 13 महिलाओं-बच्चियों की मौत.....
13 women and girls died big accident 22 women and girls fell in the well




...
डेस्क। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 13 महिलाओं-बच्चियों की मौत हो गई. शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. जनपद के नौरंगिया थानांतर्गत नौरंगिया गांव में शादी की एक रस्म के तहत बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां एक कुएं के पास इकट्ठा हुई थीं. अचानक से कुएं का स्लैब भर-भरा कर टूट गया और 22 महिलाएं, युवतियां और बच्चियां कुएं में जा गिरीं. स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 9 को बचा लिया, लेकिन इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई.
ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से सीढ़ी जोड़कर कुछ लोगों को बचाया. इस हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मारने वालों में महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं. कुएं में गिरीं 9 अन्य महिलाओं को बचा लिया गया. सूचना पाकर मौके पर एडीजी गोरखपुर, कमिश्नर गोरखपुर, डीएम और एसपी भी पहुंचे. आलाधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला अस्पताल का भी दौरा किया और मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की. कुशनीगर के कलेक्टर ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपया सहायता राशि देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. नौरंगिया के स्कूल टोला पर रहने वाले परमेश्वर कुशवाहा के बेटे की गुरुवार को शादी है. वैवाहिक रस्म के क्रम में महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में बाहर मटकोर करने गई थीं और उनके साथ बच्चे भी गए थे. लौटते समय रात हो गई. रास्ते में भीड़ अधिक थी. महिलाएं और किशोरियां नाचते गाते हुए लौट रही थीं. दो-तीन बच्चे भी थे. गांव में आने का रास्ता संकरा है और किनारे गहरा कुआं है. इस पर बीस साल पहले स्लैब पड़ी थी. जगह न मिलने से कुछ बच्चे और महिलाएं कुएं पर चढ़ गए. अचानक स्लैब टूट गयी और कई लोग कुएं में गिर पड़े.