13 की मौत बड़ा सड़क हादसा :लोहे के सरिए से भरा ट्रक पलटा….13 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घायल…..




बुलढाणा 20 अगस्त 2021. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आज शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बुलढाणा जिले में मजदूरों को ले जा रहे एक टिप्पर ट्रक के पलट जाने से कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई है. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
जानकारी के अनुसार, समृद्धि राजमार्ग परियोजना पर काम चल रहा है. सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास एक डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया.
हादसे में जिंदा बचे 3 लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें जालना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जिंदा बचे लोगों में एक 5 साल की बच्ची शामिल है। सभी मृतक मध्य प्रदेश के खरगोन के रहने वाले थे, जो हाईवे पर मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र आए थे।
बस को साइड देते वक्त कीचड़ में फंसा ट्रक का टायर
दुर्घटना में जिंदा बचे एक मजदूर ने बताया कि सड़क पर पानी था और पीछे से आ रही एक बस को साइड देते समय ट्रक नंबर MH 11 CH 3728 का एक टायर कीचड़ में फंस गया। रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक पलट गया। ट्रक पर छोटे-छोटे लोहे के कई हजार टुकड़े थे। गाड़ी पलटते ही सभी 16 लोग इसके नीचे दब गए। इसमें से जो उपरी हिस्से में थे, वे जान बचाने में कामयाब रहे और जो निचले हिस्से में थे, वे दबकर मर गए।