मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह को कबीरधाम जिले के चौकी दशरंगपुर पुलिस ने धर दबोचा।

मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह को कबीरधाम जिले के चौकी दशरंगपुर पुलिस ने धर दबोचा।

 

आरोपियों के कब्जे से 05 नग मोटर सायकल किमती 3,00,000/रुपये को पुलिस ने किया बरामद।

 

कबीरधाम, थाना दशरंगपुर में अपराध कमांक 457 / 21 एवं 452 / 21 धारा 379,34 भा.द.वि. के आरोपीयो 01.विवेक चंद्राकर पिता खेलन चंद्राकर उम्र 22 वर्ष सा० पेन्ड्रीकला, 02 रूपचंद साहू पिता आत्माराम साहू उम्र 23 वर्ष सा0 दर्रि दोनो थाना थान खम्हरिया जिला बेमेतरा, 03 अवध ध्रुव पिता मनकू ध्रुव उम्र 35 वर्ष सा० सिंगपुर सभी थाना थान खम्हरिया जिला बेमेतरा (छ.ग.) को गिरफ्तार करने में चौकी दशरंगपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुआ है, आरोपियों के द्वारा लगातार मोटरसाइकिल चोरी के अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। चोरी किये हुए मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 09 जे डी 5255 मो0सा0 सीजी 09 डी 3064 , मो०सा० क्र० सीजी 25 ई 6133, मो0सा0 क्र0 सीजी 09 जेबी 8987, मो0सा0 क० सीजी 09 जेएल 3476 कुल 05 नग मोटर सायकल जुमला किमती 3,00,000/ रु तीन लाख रूपये को कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।