*एक प्रयास के माध्यम से कोविड सेंटर धरमपुरा में दिया गया मेडिकल किट*

*एक प्रयास के माध्यम से कोविड सेंटर धरमपुरा में दिया गया मेडिकल किट*

*एक प्रयास संस्था द्वारा नानगुर,आसना,आसना,भानपुरी,बजावंड में भी किया गया मेडिकल किट का वितरण*

*एक प्रयास संस्था अब गांव - गांव में पहुँची*

जगदलपुर। एक प्रयास संस्था के द्वारा मंगलवार को होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे लोगो को किट दी गई ।धरमपुरा कोविड सेंटर में इलाज ले रहे कोविड मरीज को भी किट दी गई, कीट में ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, भाप लेने वाली मशीन ,सैनिटाइजर एवं मास्क रखा गया है। यह कीट तैनात महिला सुरक्षा कर्मी के माध्यम से कोविड सेंटर में रह रहे मरीज को एक प्रयास ग्रुप के सदस्यों की उपस्थिति पर मेडिकल किट दी गई। ग्रुप के सदस्यों द्वारा इससे क्या फायदे हैं यह भी जाकर मरीज को फोन के माध्यम से बताया गया और उपयोग करने के तरीके भी बताए गए, यह भी बताया जा रहा है कोविड सेंटर में इलाज ले रहे सभी को डॉक्टर के निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए एवं समय-समय पर तापमान और पल्स की जांच भी करनी चाहिए। मंगलवार को ही भानपुरी,नानगुर,बजावंड एवम आसना में भी कीट वितरण किया गया,अब एक प्रयास संस्था गांव गांव में भी पहुँच रही है।वितरण में ब्रिजेश सिंह भदौरिया,सुरेश गुप्ता,संजय पांडे, संग्राम सिंह राणा,अमर झा,रोशन झा उपस्थित थे।