WhatsApp का बड़ा ऐलान: अब क्रिप्टोकरंसी में भी पैसे का लेन-देन कर पाएंगे यूजर.... एक दूसरे को भेज पाएंगे cryptocurrency.... ये है तरीका......




...
डेस्क। वॉट्सऐप ने एक बहुत बड़ी अनाउंसमेंट की है। कंपनी ने कहा है कि वॉट्सऐप पे का इस्तेमाल करते हुए अब अमेरिका के अंदर लोग एक दूसरे को क्रिप्टोकरंसी भी ट्रांसफर कर सकेंगे। वॉट्सऐप के सीईओ विल कैथकार्ड और नोवी के सीईओ स्टीफन कैसरिअल ने मिलकर इस बात की घोषणा की। बता दें कि नोवी भी मेटा का एक डिजिटल वॉलेट है। वाट्सऐप ने ये फीचर अभी कुछ ही लोगों तक पहुंचाया है, मतलब जिन लोगों तक ये फीचर पहुंचा है वे इस मैसेंजर ऐप के जरिए पैसा भेज पाएंगे और प्राप्त भी कर पाएंगे।
WhatsApp ने क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन का फीचर चैट में ही दिया है। इसके लिए कंपनी ने Meta (फेसबुक) के Novi प्लैटफॉर्म यूज किय है। फेसबुक ने टेस्टिंग के तौर पर Novi डिजिटल वॉलेट महीने भर पहले पेश किया था। WhatsApp के सीईओ विल कैथकार्ट ने WhatsApp के इस नए पायलट फीचर का ऐलान किया है। गौरतलब है कि WhatsApp पर क्रिप्टोकरेंसी सेंड करना नॉर्मल अटैचमेंट सेंड करने जैसा ही होगा। उदाहरण के तौर पर जैसे WhatsApp पर आप किसी को कोई फाइल या फोटो भेजते हैं ठीक वैसे ही WhatsApp पर क्रिप्टोकरेंसी भेजी जा सकेंगी।
इस फीचर को यूज करना भी आसान होगा। इस फीचर को पायलट के तौर पर फिलहाल अमेरिका में ही पेश किया गया है। ये एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए ही होगा। क्रिप्टोकरेंसी सेंड करने के लिए यूजर्स को चैट में पेपर क्लिप आइकॉन पर टैप करना होगा और Payment सेलेक्ट करना होगा। WhatsApp में दिए गए इस फीचर से क्रिप्टोकरेंसी भेजने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। Novi अकाउंट में क्रिप्टोकरेंसी रखने पर भी कोई चार्ज नहीं है। क्रिप्टो सेंड या रिसीव करने में भी किसी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। Novi वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने में भी कोई चार्ज नहीं देना होगा। कंपनी के मुताबिक पेमेंट इंस्टैंट होंगे और इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।