CG News: कई गाड़ियों को रौंदते निकला बेकाबू ट्रक... मार्केट एरिया में घुसा तेज रफ्तार ट्रक... मची अफरा-तफरी... फिर जो हुआ... शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर गिरफ्तार....
uncontrollable speeding truck entered the market area, trampling many vehicles, Drunken driver arrested दुर्ग. भिलाई के खुर्सीपार मार्केट एरिया में तेज रफ्तार ट्रक घुस गया. वाहन चालक अत्यधिक शराब के नशे में था. एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे उसके सिर में चोट आई. सब्जी बेचने वाले के ठेले को भी ठोकर मार दी. फिर रास्ते में खड़ी आधा दर्जन बाइक को रौंदता हुआ आगे गया और संकरी गली में फंस गया. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. खुर्सीपार थाना क्षेत्र का मामला है.




uncontrollable speeding truck entered the market area, trampling many vehicles, Drunken driver arrested
दुर्ग. भिलाई के खुर्सीपार मार्केट एरिया में तेज रफ्तार ट्रक घुस गया. वाहन चालक अत्यधिक शराब के नशे में था. एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे उसके सिर में चोट आई. सब्जी बेचने वाले के ठेले को भी ठोकर मार दी. फिर रास्ते में खड़ी आधा दर्जन बाइक को रौंदता हुआ आगे गया और संकरी गली में फंस गया. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. खुर्सीपार थाना क्षेत्र का मामला है.
श्रीराम चौक से सुभाष चौक की ओर जाने वाली रोड में ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीजे 1556 का चालक अत्यधिक शराब के नशे में साइकिल चालक को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे उसके सिर में चोट आई. रोड के किनारे खड़े हुए बिना चालक के पल्सर बाइक और कुछ अन्य बाइक को ठोकर मार का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है एवं सब्जी बेचने वाले के ठेले के सामान एवं ठेला के छत को पूरी तरीके से नुकसान पहुंचाया है. सभी घायल खतरे से बाहर है. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया है.