Train Ticket Transfer: आपके कंफर्म टिकट पर कोई दूसरा भी कर सकता है सफर, जानिए रेलवे का नियम और टिकट ट्रांसफर की प्रक्रिया...

Train Ticket Transfer: Anyone else can travel on your confirmed ticket, know railway rules and ticket transfer process... Train Ticket Transfer: आपके कंफर्म टिकट पर कोई दूसरा भी कर सकता है सफर, जानिए रेलवे का नियम और टिकट ट्रांसफर की प्रक्रिया...

Train Ticket Transfer: आपके कंफर्म टिकट पर कोई दूसरा भी कर सकता है सफर, जानिए रेलवे का नियम और टिकट ट्रांसफर की प्रक्रिया...
Train Ticket Transfer: आपके कंफर्म टिकट पर कोई दूसरा भी कर सकता है सफर, जानिए रेलवे का नियम और टिकट ट्रांसफर की प्रक्रिया...

Train Ticket Transfer:

 

छोटे कस्बों से लेकर महानगरों तक बिछी पटरियों पर दौड़तीं ट्रेनें भारत की लाइफ लाइन मानी जाती है. इसीलिए शायद हमेशा टिकटों की मारामारी रहती है. इसकी वजह से यात्रा करने वाले लोगों महीनों पहले अपना टिकट बुक करा लेते हैं. पहले टिकट बुक कराने से सीट कंफर्म मिल जाती है. मगर कई बार इसका नुकसान भी होता है. कभी कभी ऐसा होता कि किसी वजह से यात्रा रद्द करनी पड़ती है और कंफर्म टिकट को कैंसिल कराना पड़ता है. इसके लिए कैंसिलेशन चार्ज भी लगता है. मगर क्या आपको मालूम है कि कोई और आपकी कंपर्म टिकट पर यात्रा कर सकता है. (Train Ticket Transfer)

भारतीय रेलवे रोजाना लाखों यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करवाती है. अन्य माध्यमों की अपेक्षा ट्रेन की यात्रा काफी सस्ती पड़ती है. रेलवे भी अपने यात्रियों का खासा ध्यान रखता है और यात्रियों के लिए कई नियम भी बनाए गए हैं. इसी तरह एक नियम ट्रेन टिकट के ट्रांसफर को लेकर बनाया गया है. दरअसल, कई बार यात्री टिकट तो बुक करवा लेते हैं, लेकिन किसी वजह से वह यात्रा नहीं कर पाते. वे अपनी जगह किसी और शख्स को अपने टिकट पर यात्रा करवाना चाहते हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि रेलवे ने इसको लेकर भी नियम बनाया हुआ है. यदि आप भी परिवारवाले के टिकट पर यात्रा करना चाहते हैं तो फिर आसान तरीके से ऐसा कर सकते हैं. (Train Ticket Transfer)

इन स्टेप्स को फॉलो करके ट्रांसफर करें टिकट

स्टेप-1: सबसे पहले टिकट का प्रिंट आउट ले लें.
स्टेप-2: अब आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा. यह नजदीकी रेलवे स्टेशन पर स्थित होते हैं.
स्टेप-3: यहां आपको जिसके नाम टिकट ट्रांसफर करना है, उसका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी ले जाना होगा.
स्टेप-4: अब आप काउंटर से टिकट को ट्रांसफर करने के लिए ऐप्लीकेशन दे सकते हैं. (Train Ticket Transfer)

यात्री अपना टिकट परिवार के सदस्य जैसे- पिता, मां, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति, पत्नी को ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए यात्री को ट्रेन के रवाना होने से एक दिन पहले निवेदन करना होता है. वहीं, यदि किसी को शादी समारोह या फिर कोई अन्य पर्सनल काम से सफर करना है तो फिर उसे 48 घंटे पहले टिकट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना होगा. (Train Ticket Transfer)