Traffic Challan : मैनुअल चालान बंद, अब हैंड ​हेल्ड डिवाइस से कटेगा चालान...

Traffic Challan: Manual challan closed, now challan will be deducted from hand held device... Traffic Challan : मैनुअल चालान बंद, अब हैंड ​हेल्ड डिवाइस से कटेगा चालान...

Traffic Challan : मैनुअल चालान बंद, अब हैंड ​हेल्ड डिवाइस से कटेगा चालान...
Traffic Challan : मैनुअल चालान बंद, अब हैंड ​हेल्ड डिवाइस से कटेगा चालान...

Traffic Challan :

 

नया भारत डेस्क : सभी जिलों में 1117 हैंड हेल्ड डिवाइस दिये गये हैं.इनमें से 12 यातायात जिलों में कुल 845 डिवाइस दिये गये हैं। इससे इन जिलों में मैनुअल चालान की प्रक्रिया बंद हो गयी है। अब इस डिवाइस के माध्यम से फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ इ-चालान जारी किया जा रहा है। वहीं, शेष 28 जिलों में यातायात बल की स्वीकृति का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है। बिहार की स्मार्ट सिटीज़ में मैनुअल चालान की प्रक्रिया को जल्द ही पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।  पटना और मुजफ्फरपुर के बाद सितंबर में भागलपुर और बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी में भी मैनुअल चालान पूरी तरह से बंद हो जाएगा। (Traffic Challan)

अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से नालंदा, सारण, भोजपुर, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, गया में जुर्माना हैंड ​हेल्ड डिवाइस के माध्यम से कटेगा। ये जानकारी एडीजी यातायात सुधांशु कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि त्योहार से पहले शेष बचे अरवल, अररिया, बांका, बेगूसराय, औरंगाबाद, बक्सर, पूर्वी चंपारण, जमुई, लखीसराय, मधुबनी सहित 26 जिलों में हैंड डिवाइस के माध्यम से चालान कटेगा। जिससे जुर्माना प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो जाएगी। हैंड हेल्ड डिवाइस में कैमरा लगा हुआ है। ऐसे में किस मद में चालान कट रहा है, इसकी तस्वीर भी सबके सामने होगी। (Traffic Challan)

ट्रैफिक नियमों का पालन कराने में कड़ाई से लोग भी सावधान

ट्रैफिक नियमों पालन कराने में विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई किए जा रही है। इसके प्रभाव से लोग अब धीरे-धीरे ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे है। बिहार में अप्रैल से 10 अगस्त तक 1.58 लाख वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिसमें जून में लगभग 65 हजार वाहनों का चालान कटा है। जबकि जुलाई लगभग 40 हजार वाहनों से जुर्माना वसूला गया है। पटना में अप्रैल से 10 अगस्त तक 74797 वाहन और मुजफ्फरपुर में 18055 वाहनों का ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की वजह से चालान काटा गया है। (Traffic Challan)

दो चरणों में 1117 हैंड डिवाइस का वितरण हुआ

बिहार के 38 जिलों में अप्रैल से 10 अगस्त तक 1.57 लाख वाहनों का चालान कटा है। इसमें लगभग 90 हजार वाहनों का चालान बगैर हेलमेट पहने वाहन चलाने के जुर्म में कटा है। जबकि 16 हजार वाहनों का चालान तीन सवारी के मामले में कटा है। हैंड डिवाइस के वितरण के बाद वाहनों के चालान कटने में तेजी आयी है। बिहार के 38 जिलों में दो चरणों में 1117 हैंड डिवाइस वितरण किया गया है। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहार शरीफ, नालंदा, सारण, भोजपुर, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, गया में यातायात पुलिस को 845 हैंड हेल्ड डिवाइस दिया गया है। (Traffic Challan)

हैंड डिवाइस की वजह से अप्रैल से 10 अगस्त तक पटना में 74797 वाहनों से 7.28 करोड़ रुपए और मुजफ्फरपुर में 18055 वाहनों से 2.10 करोड़ रुपए वसूले गए है। ई चालान से जुर्माना वसूली में पारदर्शिता लायी जा रही है। चालान कटने के बाद डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। जिससे दूसरी बार नियम तोड़ने वालों की पहचान आसानी से हो सके। मैनुअल चालान में इसकी पहचान मुश्किल होती थी। बार-बार नियम तोड़ने वाले ड्राइवरों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी। (Traffic Challan)

इसके साथ ही हैंड डिवाइस के माध्यम से चालान काटने वाले पदाधिकारियों को चरणवद्ध तरीके से बाडी वार्न कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग एवं शिकायतों के निवारण के लिए ट्रैफिक डीएसपी या मुख्यालय डीएसपी को जिले का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है और मुख्यालय स्तर पर एडीजी ट्रैफिक के कार्यालय में डैश बोर्ड कार्यरत रहेगा। (Traffic Challan)