CG NEWS : पर्यटक हुए आक्रामक, ड्यूटी में तैनात वनरक्षक पर किया जानलेवा हमला, इस बात पर बीयर की बोतल से फोड़ा सर, हालत गंभीर, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस....

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पर्यटकों को आक्रामक होते देखा गया है। दरअसल माचिस नहीं देने की मामूली बात को लेकर पर्यटकों ने वन रक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया।

CG NEWS : पर्यटक हुए आक्रामक, ड्यूटी में तैनात वनरक्षक पर किया जानलेवा हमला, इस बात पर बीयर की बोतल से फोड़ा सर, हालत गंभीर, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस....
CG NEWS : पर्यटक हुए आक्रामक, ड्यूटी में तैनात वनरक्षक पर किया जानलेवा हमला, इस बात पर बीयर की बोतल से फोड़ा सर, हालत गंभीर, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस....

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पर्यटकों को आक्रामक होते देखा गया है। दरअसल माचिस नहीं देने की मामूली बात को लेकर पर्यटकों ने वन रक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद वनकर्मी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका उपचार जारी है,बताया जा रहा है कि वनरक्षक के सर पर 14 टांके लगे है।

आपको बता दें बलौदाबाजार जिले में कई पर्यटन स्थल और घूमने की जगह है। भारी संख्या में लोग यहां आते है, कई लोग पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचते है। लेकिन अब बदमाशों का आतंक इन जगहों पर बढ़ता जा रहा है।


बुधवार को तुरतुरिया पहुँचे कुछ बदमाशों ने वन रक्षक विकास बुडेक के साथ मारपीट कर दी और उसके सिर पर बियर की बॉटल से हमला कर सिर फोड़ दिया। हमले में वनरक्षक विकास बूरी तरह से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक मामला कसडोल थाना इलाके का है। जहाँ तुरतुरिया में पर्यटक घूमने पहुँचे थे। उसी दौरान वहाँ मौजूद वनरक्षक विकास बुड़े को पर्यटकों ने माचिस मांगा,जब वनरक्षक बोले की उसके पास माचिस नहीं तो कहाँ से देंगे। इतने में गुस्साए पर्यटकों ने नशे की हालत में बीयर की बोतल से वनरक्षक के सर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहूलूहान हो गया,जिसे लोगों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया,जहाँ उनके सर पर चौदह टांके लगे है,और उपचार जारी है।

वन विभाग की रिपोर्ट पर कसडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। तुरतुरिया पहुंचे करीब मारपीट करने वाले युवकों के साथी आधा दर्जन लोगों को थाना में बिठाकर पूछताछ की जा रही है। मारपीट करने वाले युवक फरार बताये जा रहे है।