आज किसान,मजदूर कल्याण महासभा के पदाधिकारीयों ने मजदूर कार्ड बनाने के लिए जगदलपुर विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा




आज दिनांक 21.03.2023 को किसान,मजदूर कल्याण महासभा के पदाधिकारीयों ने मजदूर/श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जगदलपुर श्रम विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जगदलपुर। वहीं 29.03.2023 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत मौली गुडा,हजारी गुडा में शिविर लगाकर मजदूर/श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बनाया जायगा जिससे श्रम विभाग के कई सरकार के योजनाओं का मजदूर/श्रमिक लाभ उठा सकेंगे जहाँ आसपास के 5 पंचायतों के लोग उपस्थित होकर इसका लाभ लेंगे।
आज ज्ञापन सौपने वालों में किसान,मजदूर कल्याण महासभा के बस्तर जिलाध्यक्ष संतोष यादव,जिला प्रवक्ता विक्रम लहरे,मीडिया प्रभारी विकास जोशी,सह सचिव बलदेव नाग,सह सचिव संतोष कश्यप आदि मौजूद रहे।