CG- 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत: ट्रेलर और बाइक में जोरदार टक्कर.... एक ही बाइक में सवार थे तीनों युवक.... सड़क हादसे में गई तीन दोस्तों की जान.....

Three friends lost their lives in a road accident all three youths were riding in the same bike

CG- 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत: ट्रेलर और बाइक में जोरदार टक्कर.... एक ही बाइक में सवार थे तीनों युवक.... सड़क हादसे में गई तीन दोस्तों की जान.....

...

महासमुंद। दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। ट्रेलर की चपेट में आने से हादसा हुआ।

एक ही बाइक में तीनों युवक सवार थे। युवक नशे की हालत में बताए जा रहे है। घटना पटेवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 53 की है।

एक ही बाइक में सवार तीन दोस्तों की जान सड़क हादसे में चली गई है। महासमुंद जिले में ट्रेलर और मोटरसायकल में टक्कर हो गई।

हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक बाइक पे तीनो युवक सवार थे।

तीनो युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। तीनो युवक ग्राम जोबा निवासी हैं।

बताया जा रहा है कि शराब के नशे में तीनो युवक थे। फिलहाल ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखा है।