CG- प्रसिद्ध मंदिर में चोरी का VIDEO: चंडी माता मंदिर में चोरों ने बोला धावा.... लाखों रुपये के आभूषण सहित दान पेटी से नगदी साफ.... चोरों की करतूत CCTV में हुई कैद.... देखें VIDEO.......

CG- प्रसिद्ध मंदिर में चोरी का VIDEO: चंडी माता मंदिर में चोरों ने बोला धावा.... लाखों रुपये के आभूषण सहित दान पेटी से नगदी साफ.... चोरों की करतूत CCTV में हुई कैद.... देखें VIDEO.......

...

महासमुंद 31 जनवरी 2022। चंडी माता मंदिर में बीती रात चोरो ने चोरी को अंजाम दिया है। पहाड़ी पर स्थित चंडी माता मंदिर के गर्भगृह में घुस कर माता जी की मूर्ति से सोने की बिंदिया सहित चांदी के अनेक छत्र निकाल कर ले गए। इसके अलावा चोरो ने गर्भगृह में रखे 4 दानपेटियों के ताले तोड़कर नगदी भी चोरी कर कर लिया है। चोरो ने यहां से लाखों रूपए नगदी और कीमती आभूषण की चोरी की है। बागबाहरा स्थित चंडी माता मंदिर में राज्य सहित अन्तर्राष्ट्रीय श्रद्धालु भी आते है। 

माता के मंदिर में आरती के समय भालुओ के प्रसाद खाने के लिए आने के ये चंडी मंदिर प्रसिध्द है। यहा से जुडी कई मानताए है जिसके कारण श्रद्धालु यहा दूर-दूर से आते है। चोरी की सूचना के बाद बागबाहरा पुलिस, एसडीओपी, साइबर सेल सहित डॉग स्काट की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। शातिर चोर मंदिर में चोरी करने घुस गये थे। पहचान छुपाने के लिए चोरो ने बकायदा चेहरे पर गम्छा बांध रखा था, जिसके बाद शातिर चोरो ने मंदिर की 4 दान पेटियों का ताला तोड़कर उसमें रखे कैश के साथ ही देवी मॉं पर चढ़े सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी कर फरार हो गये। 

चोर जब इस सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। तब उनकी सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे मे रिकार्ड हो गयी। सुबह मंदिर के पुजारी ने जब मंदिर का पट खोलकर अंदर पहुचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने इस मामले की रिपोर्ट बागबहरा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम मंदिर परिसर से चोरो का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। वही मंदिर के सीसीटीवी में रिकार्ड चोरो का विडियों लेकर पुलिस उनकी पतासाजी का प्रयास कर रही है। मंदिर प्रबंधन की माने तो इस चोरी की वारदात में दान पेटी से चोरी हुए कैश के साथ ही लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषणों की चोरी हुई है। 

देखें वीडियो