छत्तीसगढ़ बीजेपी द्वारा 2023 विधानसभा चुनाव के टिकट का सही ढंग से वितरण नहीं किये जाने से कांग्रेस की पुनः स्थापना की प्रबल संभावना।

There is a strong possibility of the

छत्तीसगढ़ बीजेपी द्वारा 2023 विधानसभा चुनाव के टिकट का सही ढंग से वितरण नहीं किये जाने से कांग्रेस की पुनः स्थापना की प्रबल संभावना।
छत्तीसगढ़ बीजेपी द्वारा 2023 विधानसभा चुनाव के टिकट का सही ढंग से वितरण नहीं किये जाने से कांग्रेस की पुनः स्थापना की प्रबल संभावना।

NBL, 28/08/2023, Lokeshwer Verma Raipur CG: There is a strong possibility of the re-establishment of the Congress due to the non-distribution of tickets for the 2023 assembly elections by the Chhattisgarh BJP properly. पढ़े विस्तार से.... 

आजकल छ्त्तीसगढ़ बीजेपी के अंदर वही खेल चल रहा है जो बीजेपी के विजन में नहीं है सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास वाले विजन छ्त्तीसगढ़ बीजेपी इस मामलो पर आज खरा नहीं है जो आजकल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं उनको बीजेपी आसानी से टिकट दे रही है, जो पुराने बीजेपी समर्थक नेता है उनके साथ आज अन्याय हो रहा है ये खुद बीजेपी समर्थक बोल रहे हैं और कह भी रहे है बीजेपी में हम लोग जुड़े हुए हैं और उनके साथ एक ऐसा रिस्ता बना लिए है जिस रिश्ते को कांग्रेस तोड़ने में नाकाम रही... 

और आज वही बीजेपी हम जैसे जमीनी स्तर के अपना खुद के नेताओं को छोड़कर दलबदलू नेताओं को टिकट दे रहा है जो अपने पार्टी से गद्दारी की है उनको सहजता से बीजेपी बिना सोचे समझे टिकट दे रहे हैं , जो आने वाले चुनाव मे बीजेपी को खुद से नुकसान होगा क्योकि जो व्यक्ति को टिकट दे रहे हैं वह बीजेपी के कट्टर समर्थक नही है और हम ऐसे दलबदलू नेताओं को समर्थन नही दे सकते ये खुद से बीजेपी कार्यकर्ता बोल रहे हैं तो इस तरह से बीजेपी को 2023 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता हैं।

जब हम सर्वे किया कुछ विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जैसे राजिम विधानसभा क्षेत्र के कुछ एरिया में जाकर तो वहाँ के कुछ पुराने बीजेपी कार्यकर्ता फिंगेश्वर डाक्टर हरीश कुमार हरित से सवाल किया की वर्तमान मे आपके विधानसभा क्षेत्र के विधायक उम्मीदवार रोहित साहु कैसा असर रखता है आप लोगों के क्षेत्र में तो बीजेपी कार्यकर्ता डाक्टर हरीश कुमार हरित चौकाने वाले शब्दों का प्रयोग किया और उनके राजनीतिक अनुभव का बोल इस प्रकार से रहा, राजिम से रोहित साहू बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने से बीजेपी वरिष्ठ नेताओं की घोर उपेक्षा हुईं है । कांग्रेस से आए हुए लोगों पर ही भाजपा भरोसा जता रही है परंपरा चल पड़ी है। पुराने निष्ठावान जमीन से जुड़ा हुआ भाजपा कार्यकर्ताओं को मन कचोट कर रहना पड़ रहा।

न विचार धारा न ही भाजपा का संस्कार और न ही संगठन को खड़ा करने में कोई योगदान फिर भी राजिम जैसे महत्वपूर्ण सीट के लिए अधिकृत किया जाना ये हमारे जैसे कोटि कोटि जनता और बीजेपी पार्टी के लिए खून पसीना बहाने वालों के गाल में तमाचा है पार्टी का मनमानी पूर्वक फैसला हमारे साथ अन्याय ही नहीं अपितु अपार संभावनाओं का गढ़ जहां हिन्दुत्व और जन सेवा के लिए अनगिनत लोगों का हुजूम उमड़ रहा हो वहा से केवल विचार शून्य एैसे लोगों को अवसर देना जिनकी कोई वैचारिक धरातल ही नहीं है । एैसे निर्णय निश्चित रूप से मनोबल कमजोर करने वाला है प्रदेश ओर देश के नेतृत्व से मेरा विनम्र निवेदन है की इस निर्णय पर पुनः विचार करें ,केवल शक्ति प्रदर्शन करके कोई भी भाजपा टिकिट पा सकता है ये सिद्ध होता है। सालों साल से जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया आज हासिए पर चले गए नया कोई भी उछल कूद करके सेटिंग करके अनेकानेक समर्पित कार्यकर्ताओं के मंसूबे में पानी फेर दिया योग्य संघीय पृष्ठ भूमि वाले सेवा भावी लोगों का नजरअंदाज करते हुए नए नवेले पर भरोसा जता रहे है ये फिर से कांग्रेस को वाक वोभर देने की तैयारी है।