CG- महापौर के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज: क्लब में बवाल मामला.... पुलिस ने दर्ज की दो FIR... वीडियो जाँच के बाद मारपीट और हवाई फ़ायर मामले में 5 के खिलाफ कार्रवाई.... उस रात नाइट क्लब में आखिर हुआ क्या था?.... देखिए VIDEO......

CG- महापौर के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज: क्लब में बवाल मामला.... पुलिस ने दर्ज की दो FIR... वीडियो जाँच के बाद मारपीट और हवाई फ़ायर मामले में 5 के खिलाफ कार्रवाई.... उस रात नाइट क्लब में आखिर हुआ क्या था?.... देखिए VIDEO......

....

रायपुर 25 नवंबर 2021। राजधानी स्थित जिस आईपी क्लब में देर रात पार्टी और गुंडागर्दी की घटना पिछले दिनों सामने आई थी। मंदिर हसौद थाने की पुलिस दो अलग-अलग मामलों में गुरुवार को FIR दर्ज की है। दोनों ही मामले IP क्लब में हुए विवाद से जुड़े हैं। 7 नवंबर को हुई घटना के संबंध में शोएब ढेबर और इसके साथियों को आरोपी बनाया गया है। दूसरे मामले में 13 नवंबर की घटना के चलते पुराने बदमाश दिलीप मिश्रा के खिलाफ फायरिंग करने की वजह से केस दर्ज हुआ है। वीडियो में शोएब क्लब में कुछ युवकों के साथ मारपीट करता दिख रहा था। बताया गया कि घटना 7 नवंबर को आधी रात को हुई थी। 

क्लब में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में ढेबर के साथी आफताब क़ुरैशी, मोनु मुलवानी, टीनू भारद्वाज नाम के लड़के शामिल थे। इन पर मारपीट और गालीगलौज करने का केस दर्ज हुआ है। आर्म्स एक्ट के तहत दिलीप मिश्रा के खिलाफ FIR की गई है। मिश्रा 13 नवंबर की रात क्लब में पहुंचा था। यहां कुछ दूसरे युवकों से इसका विवाद हुआ। इसके बाद मिश्रा ने अपने पास रखी पिस्टल से हवाई फायर किया था। मिश्रा पर हत्या के प्रयास और मारपीट के कई मुकदमे पहले भी दर्ज किए जा चुके हैं। 

शहर भर में इस वीडियो की चर्चा है। वीडियो रायपुर के IP क्लब का है। इसमें युवकों के दो गुट एक-दूसरे को पीटते दिखाई दे रहे हैं । एक विजुअल में क्लब में रखी चीजों को शोएब किसी युवक पर पटक रहा है। दोनों पक्षों के बीच करीब 20 मिनट तक मारपीट की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि क्लब कैंपस में बाहर की तरफ यह झगड़ा हुआ था। कुछ देर बाद युवकों के गुट शांत होकर लौट गए थे। CCTV फुटेज पर गौर करने पर पता चला कि यह घटना 7 नवंबर की रात लगभग 1:00 बजे के आसपास की थी। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर और कुछ युवकों का एक क्लब में मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

देखे वीडियो