अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही का दायित्व नगर परिषद का, अभियान भीलवाड़ा पुलिस ने चलाया

अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही का दायित्व नगर परिषद का, अभियान भीलवाड़ा पुलिस ने चलाया

-भीलवाड़ा शहर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के पहले दिन रुझान शुरू

-एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के नेतृत्व में पुलिस अमला शहर की सड़कों पर रहा मुस्तैद

-अभियान से आमजन को अतिक्रमण से कुछ हद तक हो सकती है राहत प्रदान

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर में सोमवार से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत पहले दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ज्येष्ठा मैत्रयी के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शुरू हुई। एएसपी ज्येष्ठा मैत्रयी ने बताया कि, शहर में अव्यवस्थित यातायात एवं पार्किंग है, जिससे आमजन को आवागमन में दिक्कत आती है एवं कई बार जाम लग जाता है। उसी जाम में आमजन के वाहनों के साथ-साथ पुलिस के भी वाहन फस जाते है, इसी को  देखते हुए सोमवार को बाजार में पार्किंग व्यवस्थित करवाते हुए रोड पर आगे पड़े दुकानदारों के सामान जब्त किए एवं बीच सड़क पर खड़ी चौपहिया वाहनों के चालान बनाये एवं हिदायत दी की सामान सीमित क्षेत्र में ही रखें।★विदित रहे कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही का दायित्व नगर परिषद का होता है लेकिन नगर परिषद द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं करने के कारण पुलिस द्वारा अभियान चला आमजन को अतिक्रमण से कुछ हद तक राहत प्रदान की गई। आपको बता दे कि भीलवाड़ा शहर में अतिक्रमण के भरमार है।शहर में दिन में कई बार जाम लगना आम बात हो गयी है।कई बार तो जाम के चलते लोगों की आपस में बोलचाल भी हो जाती है जो की कई बार धक्का मुक्की सहित मारपीट में भी तब्दील हो जाती है। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी मेघना त्रिपाठी मय जाब्ता सहित पुलिस लाइन का जाब्ता मौजूद था।