CG- MLA ने गाया जसगीत, TI ने दिया संगत VIDEO: महिला कांग्रेस विधायक ने जसगीत गाकर बांधा शमां…. TI ने भी ढोलक में दिया जबरदस्त संगत…. देखें VIDEO.......

CG- MLA ने गाया जसगीत, TI ने दिया संगत VIDEO: महिला कांग्रेस विधायक ने जसगीत गाकर बांधा शमां…. TI ने भी ढोलक में दिया जबरदस्त संगत…. देखें VIDEO.......

राजनांदगांव। नवरात्र के नौ दिन सभी जगह भक्ति में डूबा होता है, जहां हर वक्त भजन-कीर्तन का सिलसिला जारी रहता है। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। भक्ति का ये अनूठा माहौल खुज्जी विधानसभा के कोलिहालमती गांव का है, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है। खुज्जी विधायक छन्नी साहू मां दुर्गा की अराधना में तल्लीन होकर जसगीत गा रही है। पास खूब सारे गांव वाले बैठे हैं और ढोलक पर संगत खुद गैंदाटोला थाना प्रभारी अमृत साहू मौजूद हैं। जब विधायक छन्नी साहू कोलिहालमती गांव पहुंची तो खुद को भक्ति में सरौबार होने से नहीं रोक सकी। 

माथे पर चंदन, हाथ में माइक और शब्दों में जसगीत की जुगलबंदी में विधायक ने ऐसा शमां बांधा कि हर कोई भक्ति में डूब गया। उन्होंने देवी शृंगार पर आधारित जस गीत गाकर भक्ति मय माहौल बनाया। खुज्जी विधायक छन्नी साहू देवी के विशेष शृंगार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ब्लॉक के कोलिहालमती गांव पहुंची। इस मौके पर विधायक ने देवी जस का गायन कर समां बांध दिया। उन्होंने देवी शृंगार पर आधारित जस गीत गाकर भक्ति मय माहौल बनाया। वहीं गैंदाटोला थाना प्रभारी अमृत साहू ने ढोलक बजाकर संगत किया।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन ने कोरस में साथ दिया। विधायक ने देवी की आराधना करते हुए प्रदेश की सुख, शांति की कामना की। जस गीत गायन के बाद विधायक ने कोलिहालमती में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान सरपंच प्यारे लाल मण्डावी,जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, सेक्टर प्रभारी भीखम देवांगन, तामेश्वर साहू, प्यारे लाल पटेल, देवार सिंह साहू, मनीराम ठाकुर, प्रीत राम चंद्रवंशी, सतरूपा चंद्रवंशी, देश बाई चंद्रवंशी समेत अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित रहे।

देखें वीडियो