CG- सनसनीखेज मामला: संसदीय सचिव के फर्जी लेटरपैड से प्रधान पाठिका की शिकायत.... ऐसे खुला मामला.... जालसाजी का केस दर्ज....

CG- सनसनीखेज मामला: संसदीय सचिव के फर्जी लेटरपैड से प्रधान पाठिका की शिकायत.... ऐसे खुला मामला.... जालसाजी का केस दर्ज....

डेस्क। संसदीय सचिव व विधायक के नाम से फर्जी लेटरपैड बनाने का मामला सामने आया है। कांग्रेस विधायक के फर्जी लेटर पेड पर प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका के खिलाफ शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर जांच का आदेश दिए जाने का सनसनीखेज मामला बिलासपुर का है। तखतपुर विधायक और संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह का फर्जी लेटर पेड बनाकर किसी अनजान शख्स ने महिला शिक्षिका के खिलाफ बीईओं से शिकायत किया था, जिसका खुलासा होने के बाद अब इस मामले में विधायक के निज सहायक ने कोनी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।

रश्मि सिंह को इस बात का पता चला कि कोई उनका फर्जी लेटरपैड बनाकर उसका दुरुपयोग कर रहा है। इस पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी जानकारी मांगी। मामला सामने आने के बाद पता चला कि उनका फर्जी लेटरपैड बनाकर जालसाजी की जा रही है। तब उन्होंने IG रतनलाल डांगी व SP दीपक झा से मामले में कार्रवाई करने कहा। पुलिस ने शिकायत पर कूटरचना कर जालसाजी करने का आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। संसदीय सचिव के निजी सचिव प्रशांत शर्मा ने IG व SP से मामले की शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि घुटकू संकुल के नीरतू के करहीपारा प्राइमरी स्कूल की महिला शिक्षक दुर्गा यादव के खिलाफ शिकायत की गई है। 

SP दीपक झा ने उनके आवेदन पत्र पर कोनी थाना प्रभारी सुनील कुर्रे को आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। शिकायत में यह आशंका जताई गई है कि इस तरफ से विधायक के फर्जी लेटरपैड का दूसरी जगह भी दुरुपयोग किया गया होगा। कोनी थाना प्रभारी सुनील कुर्रे ने बताया कि तखतपुर विधायक व संसदीय सचिव डॉ.आशीष रश्मि सिंह के लेटरपैड से महिला शिक्षक दुर्गा यादव की शिक्षा विभाग में शिकायत की गई। दुर्गा यादव को शिक्षा विभाग के माध्यम से पता चला तब वह विधायक रश्मि सिंह के पास फरियाद लेकर पहुंच गई। दुर्गा ने विधायक को बताया कि उनसे कोई गलती नहीं हुई और न ही वह नियम विरूद्ध काम करती हैं। फिर भी उनकी क्या नाराजगी है।