CG- शिक्षक की पिटाई: आर्थिक सर्वेक्षण कार्य मे लगे शिक्षक के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार.....

Teacher engaged in economic survey work was assaulted, accused arrested, Chhattisgarh Crime News

CG- शिक्षक की पिटाई: आर्थिक सर्वेक्षण कार्य मे लगे शिक्षक के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार.....
CG- शिक्षक की पिटाई: आर्थिक सर्वेक्षण कार्य मे लगे शिक्षक के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime News 

बालोद। आर्थिक सर्वेक्षण कार्य मे लगे शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। बलराम बंजारे सहायक शिक्षक शास0 प्रा0 शाला ग्राम खेरूद ने दिनांक 20.4.2023 को थाना आकर एक लिखित शिकायत पेश किया। जिसमें शासन की महत्वपूर्ण योजना आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में एस.डी.एम. गुण्डरदेही के आदेश क्रमांक 449/अ.अि./सा.आ./सर्वे/2023 गुण्डरदेही दिनांक 28.3.2023 के तहत ड्यूटी लगाई गई है, कि दिनांक 19.4.2023 को सुबह 10.00 बजे प्रा0शाला खेरूद से आर्थिक सर्वेक्षण करने ड्यिूटी पर जा रहा था स्कूल के मुख्य गेट के पास पहुंचा था, तभी पुरानिक साहू पिता राधे लाल साहू ने सर्वेक्षण कार्य को लेकर मारपीट किया।

जिस पर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 160/2023 धारा - 186.332.353 भा0द0वि0 दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पुरानिक कुमार साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 27 साल साकिन वार्ड क्रमांक 2 ग्राम खेरूद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ0ग0) के द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 24.4.2023 के 12.30 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी पुरानिक कुमार साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 27 साल साकिन वार्ड क्रमांक 2 ग्राम खेरूद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद का है।