स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: स्वामी बुद्धा स्पा सेंटर पर पुलिस ने की रेड.... मसाज के नाम पर धड़ल्ले से चल रहा था गंदा काम.... बेहद आपत्तिजनक हालत में 5 युवतियां, मैनेजर और 2 युवक पकड़े गए.....

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: स्वामी बुद्धा स्पा सेंटर पर पुलिस ने की रेड.... मसाज के नाम पर धड़ल्ले से चल रहा था गंदा काम.... बेहद आपत्तिजनक हालत में 5 युवतियां, मैनेजर और 2 युवक पकड़े गए.....

डेस्क। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। कार्रवाई से पहले स्पा सेंटर पर बोगस ग्राहक भेज कर इस बात की पुष्टि की गई कि वहां पर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है या नहीं। राजस्थान के जैसलमेर में स्वामी बुद्धा स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मौके से सेंटर मैनेजर, 5 युवतियां व दो युवकों को पकड़ा गया है। बोगस ग्राहक की बातों से मैनेजर को लगा कि मामला अपने मतलब का है। उसने एक कमरे की ओर इशारा करते हुए वहां भेज दिया। 


वहां एक लड़की पहले से थी। इसी दौरान इस बोगस ग्राहक ने पुलिस को मैसेज के जरिए सूचित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में लड़की संदिग्ध अवस्था में पकड़ी गई। सीओ सिटी पुलिस श्यामसिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गीता आश्रम मार्ग पर यह कार्रवाई की गई है। बोगस ग्राहक भेजा गया था। उससे सौदा होने के बाद शाम करीब 5 बजे छापेमारी की गई। पहले तो मैनेजर ने सामान्य बातें कीं। जब उससे देह व्यापार की ओर इशारा किया गया तो उसने फौरन रेट बताने शुरू कर दिए थे। स्पा सेंटर पर पुलिस के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई। 

मैनेजर के तौर पर काम करने वाला राहुल सिंह गिरफ्त में है। बंद कमरे से पुलिस द्वारा भेजे गए ग्राहक के साथ संदिग्ध अवस्था में एक युवती भी पकड़ी गई है। सेंटर में चार और युवतियां बैठी थीं। ये भी यहीं काम करती हैं। जब पुलिस पहुंची तो वे कुछ समझ नहीं पाईं। यहां-वहां भागने लगीं। पुलिस ने इनको भी हिरासत में लिया है। 2 युवकों और एक स्टाफ को भी पुलिस अपने साथ कोतवाली लेकर आई है। अब प्रारंभिक जांच के बाद पीटा एक्ट में मामला बनाया जा रहा है। वेश्यावृत्ति में लिप्त एक युवती और स्पा सेंटर के मैनेजर को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया। वहां मौजूद अन्य युवक-युवतियों को 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।