छात्रनेता अजय खोईवाल जन अधिकार मंच छात्र प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोनीत

छात्रनेता अजय खोईवाल जन अधिकार मंच छात्र प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोनीत

भीलवाड़ा। जन अधिकार मंच भीलवाड़ा की वर्ष 2022 की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। संस्थापक गौरव जीनगर ने बताया कि, संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार  करते हुए आजकल हो रहे शिक्षा के व्यापारीकरण को रोकने हेतु एवं गरीब एवं वंचित  छात्रों को शिक्षा के लिए हो रही परेशानियों को दूर करने एवं समस्त छात्रों के उत्थान में कार्य करने हेतु माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेता अजय खोईवाल को जन अधिकार मंच भीलवाड़ा छात्र प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। संस्थापक गौरव जीनगर द्वारा अजय खोईवाल को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस मौके पर मनोज खटीक, लोकेश बसीटा, भगवती, मनोज, विजेश, लोकेश, उमेश, प्रेम, शुभम आदि मौजूद थे।