अवैध शराब , जुआ,गाँजा, फ़रार वारंटियों पर प्रशिक्षु आईपीएस मीणा की शक्त कार्यवाही... गाँजा की 02 कार्यवाही में 16.50 किलो ग्राम , 03 मोटर सायकल , कुल कीमती 169000 रू .जप्त... अंग्रेज़ी / देशी शराब की  05 कार्यवाही में 72 लीटर  क़ीमती 10,070 रुपये जप्त...

अवैध शराब , जुआ,गाँजा, फ़रार वारंटियों पर प्रशिक्षु आईपीएस मीणा की शक्त कार्यवाही... गाँजा की 02 कार्यवाही में 16.50 किलो ग्राम , 03 मोटर सायकल , कुल कीमती 169000 रू .जप्त... अंग्रेज़ी / देशी शराब की  05 कार्यवाही में 72 लीटर  क़ीमती 10,070 रुपये जप्त...
अवैध शराब , जुआ,गाँजा, फ़रार वारंटियों पर प्रशिक्षु आईपीएस मीणा की शक्त कार्यवाही... गाँजा की 02 कार्यवाही में 16.50 किलो ग्राम , 03 मोटर सायकल , कुल कीमती 169000 रू .जप्त... अंग्रेज़ी / देशी शराब की  05 कार्यवाही में 72 लीटर  क़ीमती 10,070 रुपये जप्त...

दिनांक 26.08.23 से 03.09.23 तक एक सप्ताह में की गई कार्यवाही

अवैध शराब , जुआ,गाँजा, फ़रार वारंटियों पर प्रशिक्षु आईपीएस मीणा की शक्त कार्यवाही 

गाँजा की 02 कार्यवाही में 16.50 किलो ग्राम , 03 मोटर सायकल , कुल कीमती 169000 रू .जप्त 

अंग्रेज़ी / देशी शराब की  05 कार्यवाही में 72 लीटर  क़ीमती 10,070 रुपये जप्त 

जुआ  में कार्यवाही  1160 रुपये एवम् 02 मोटर सायकल जप्त 

16 फ़रार स्थाई/ गिरप्तारी वारंटियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया 

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 185 MV ACT की 05 कार्यवाही 50,000 रुपये शुल्क 

 47 लोगो के विरुद्ध प्रतिबंधित करने बाउण्ड ओवर की कार्यवाही 

 

 

नाम आरोपी :- 1-  सरवर शाह  पिता बाबू शाह  उम्र 27 वर्ष सा० निमनागाँव थाना नसूलगंज  ज़िला सीहोर (म॰प्र॰)

2- नाम निर्भय सिंह पिता गुलाब सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी नसूलगंज मध्यप्रदेश 

3- शिवेंद्र पटेल पिता जगज़ाहिर उम्र 28 वर्ष निवासी कुइयाकला ज़िला रिंवा म॰प्र॰ 

4- सनतराम बघेल पिता पिलाराम उम्र 50 वर्ष निवासी मारकेल थाना नगरनार ज़िला जगदलपुर 

5- धर्मेंद्र सेठिया पिता हीराराम उम्र 51 वर्ष निवासी जीरागाँव थाना नगरनार ज़िला जगदलपुर

 

 

नगरनार पुलिस द्वारा कच्ची महुआ शराब , अंग्रेज़ी शराब , गाँजा,जुआ, स्थाई वारंटी ,के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

जगदलपुर / नगरनार : उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   जितेंद्र सिंह मीणा  ips के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पाल  cps , नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर  विकास सिंह ips के मार्गदर्शन में छ॰ ग॰ विधानसभा निर्वाचन के पूर्व नारकोटिक ड्रग्स , टेबलेट, अवैध शराब , स्थाई / गिरफ़्तारी वारंटियों , शराब पीकर वाहन चलाने वालों ,गुंडा बदमाशो, के विरुद्ध अभियान में दिनांक 26.08.23 से 03.09.23 तक एक सप्ताह की कार्यवाही   रवींद्र मीणा ips थाना प्रभारी नगरनार के निर्देशन में टीम बनाकर।

               नगरनार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की धनपूँजी नाका के पास दिनांक 26.08.23 एवं 28.08.23 को अवैध रूप से अधिक मात्रा में गाँजा 03 मोटर सायकल में आरोपी 1-सरवर शाह ,2-निर्भय सिंह, 3- शिवेंद्र पटेल  सभी निवासी मध्य प्रदेश के क़ब्ज़े से 16.50 किलोग्राम गाँजा एवं 03 नग मोटर सायकल जुमला क़ीमती 1,69,000 रुपये जप्त कर अपराध क्रमांक 161/23 , 162/23 एनडीपीएस एक्ट 22(b) क़ायम किया गया ।

         दिनांक 02.09.23 एवं 03.09.23 को थाना प्रभारी नगरनार  रविंद्र मीणा ips द्वारा तत्काल टीम बनाकर अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने टीम को मौके पर रवाना किये। जो गवाह के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो ग्राम मारकेल के पास आरोपी  सनत राम बघेल निवासी मारकेल थाना नगरनार के पेश करने पर 34 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती लगभग 3400 रू. मिला अपराध क्रमांक 172/23 धारा 34(2) आब॰एक्ट एवं आरोपी धर्मेंद्र सेठिया निवासी जीरागाँव थाना नगरनार के पेश करने पर 27 लीटर अंग्रेज़ी एवं देशी महुआ शराब क़ीमती 5440 रुपये पर अपराध क्रमांक 173/23 धारा 34(2) आब॰ एक्ट॰ तथा सुबारनों बेसरा निवासी मारकेल के क़ब्ज़े से 04 लीटर महुआ शराब अपराध क्रमांक 174/23 धारा 34(1)आब॰एक्ट॰ , लखमी यादव निवासी धनपूँजी के क़ब्ज़े से 04लीटर महुआ शराब अपराध क्रमांक 171/23 धारा 34(1) आब॰एक्ट॰ , जगनाथ बिसाई निवासी धनपूँजी के क़ब्ज़े से 03 लीटर महुआ शराब अपराध क्रमांक 170/23 धारा 34(1) आब॰एक्ट॰ को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपीगण को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही में जुमला अंग्रेज़ी / देशी महुआ शराब 72 लीटर क़ीमती 10,070 रुपये जप्त कर मामले में आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

       इसी प्रकार  फ़रार स्थाई वारंटीयो / गिरफ़्तारी वारंटियों की कुल 16 वारंटियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

         जुआ की सूचना पर ग्राम मारकेल निवासी पदम् भारदुवाज् उम्र 32 वर्ष एवं गौतम सोम उम्र 22 वर्ष निवासी मारकेल थाना नगरनार के क़ब्ज़े से 1160 रुपये ,तास पट्टी एवं 02 मोटर सायकल को अपराध धारा 13 जुआ एक्ट में  जप्त किया गया।

      शराब  पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुये थाना प्रभारी रवींद्र मीणा ips के द्रारा 185mv एक्ट की 05 कार्यवाही किया जिसमे न्यायालय द्वारा 50,000 रुपये का चलान किया।

             लगातार थाना नगरनार एरिया में वाद, विवाद, सम्पति बटवारा संबंधी विवाद , अन्य शिकायतों का तत्काल निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 crpc एवं 107,116(3) crpc  की टोटल 24 कार्यवाही  में 47 लोगो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर से प्रतिबंधित करने की कार्यवाही किया गया ।