Smart TV Discount Offer : 30 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा है 50 इंच की Smart TV, हाथ से ना जाने दे इतना अच्छा मौका, जाने ऑफर से जुड़ी सारी डिटेल...
Smart TV Discount Offer: 50 inch Smart TV is available at a price of less than Rs. 30 thousand, do not miss such a good opportunity, know all the details related to the offer... Smart TV Discount Offer : 30 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा है 50 इंच की Smart TV, हाथ से ना जाने दे इतना अच्छा मौका, जाने ऑफर से जुड़ी सारी डिटेल...




Smart TV Discount Offer :
नया भारत डेस्क : अगर आप एक बड़ी स्क्रीन का स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. अभी आप बेहद सस्ते दाम में बिग स्क्रीन वाली टीवी को हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अभी स्मार्ट टीवी पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सेल ऑफर में आप हजारों रुपये की बचत के साथ 4K स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। (Smart TV Discount Offer)
2024 के शुरुआती महीने से ही स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट आ गया है। अगर आप अपने पैसे बचाना चाहते हैं तो शायद आपको फ्लिपकार्ट के ऑफर का फायदा लेना चाहिए। फ्लिपकार्ट MI, LG, Acer, Samsung, Motorola जैसे बड़े बड़े ब्रैंड की स्मार्ट टीवी पर हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। फ्लिपकार्ट सेल ऑफर में आप अभी 30 हजार रुपये से कम में भी 50 इंच डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। (Smart TV Discount Offer)
Mi X Series 50 inch LED Smart Google TV
अगर आप शाओमी के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी की Mi X Series 50 inch LED Smart Google TV को अभी सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट X सीरीज टीवी पर हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। शाओमी की यह स्मार्ट टीवी 4K डॉल्बी विजन और डॉल्बी आडियो फीचर के साथ आती है। इसमें ग्राहकों को 50 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। (Smart TV Discount Offer)
Mi X Series 50 inch LED Smart Google TV की की कीमत की बात करें तो यह फ्लिपकार्ट पर 44,999 है। अभी इस पर फ्लिपकार्ट 28% की छूट ऑफर कर रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप इसमें 1,250 रुपये की एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट इसमें ग्राहकों को 3,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में Netflix|Prime Video|Disney+Hotstar|Youtube जैसे ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन दिया है। (Smart TV Discount Offer)
Acer Advanced I Series 4K LED Smart Google TV
फ्लिपकार्ट की सेल में एसर की इस स्मार्ट टीवी पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप सस्ते दाम में बड़ी स्क्रीन वाली टीवी चाहते हैं तो Acer Advanced I Series 4K LED Smart Google TV की डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। इस स्मार्ट टीवी में आपको 50 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 36W का साउंड आउटपुट दिया गया है। एसल ने इस गूगल टीवी पर Dolby Vision-Atmos का फीचर भी दिया है। (Smart TV Discount Offer)
अगर Acer Advanced I Series 4K LED Smart Google TV के कीमत की बात करें तो यह फ्लिपकार्ट पर वैसे तो 49,999 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन अभी इस पर 46% का हैवी डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी पर भी आप एक्सचेंज ऑफर में 3,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। (Smart TV Discount Offer)