Sim Card Rules 2023 : सिम कार्ड को लेकर सरकार ने बनाया नया नियम, अब 1 आधार कार्ड पर मिलेगा 1 ही सिम कार्ड...
Sim Card Rules 2023: Government has made a new rule regarding SIM card, now only 1 SIM card will be available on 1 Aadhar card... Sim Card Rules 2023 : सिम कार्ड को लेकर सरकार ने बनाया नया नियम, अब 1 आधार कार्ड पर मिलेगा 1 ही सिम कार्ड...




SIM Card Rules :
नया भारत डेस्क : साइबर क्राइम करने वालों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके बैंक खाते, मोबाइल नंबर ब्लॉक किए जा रहे हैं। जिस मोबाइल से फ्रॉड हुआ है, उसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए आईएमईआई नंबर भी ब्लॉक किया जा रहा है। एक आधार कार्ड पर एक ही सिम अलॉट किया जाएगा। (SIM Card Rules)
क्या है DoT का नया नियम
DoT के नए निमय के मुताबिक एयरटेल और जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियों के सिम बेचने वाले दुकानों का KYC अनिवार्य हो गया है।
बिना केवाईसी के सिम बेचने पर टेलीकॉम कंपनी पर प्रति दुकान 10 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।
नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे। ऐसे में केवाई 30 सितंबर 2023 तक पूरा करना होगा
उपभोक्ताओं के लिए भी सिम खरीदने के नियम में बदलाव किए गए हैं।
ग्राहकों के लिए बदले ये नियम
सिम कार्ड खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी नियमों में बदलाव किया गया है। आजकल जब भी आप सिम कार्ड खरीदते हैं तो अक्सर आधार वेरिफिकेशन किया जाता है। नए नियमों में कहा गया है कि मौजूदा कार्ड के क्षतिग्रस्त होने या खो जाने की स्थिति में भी सिम कार्ड को दोबारा जारी करना जरूरी होगा। दूसरे शब्दों में, यदि आपके पास पहले से ही एक सिम कार्ड है और वह गुम या खराब हो गया है, तो आप इसे दुबारा प्राप्त कर सकते हैं। (SIM Card Rules)
सिम डीलर्स का होगा वेरिफिकेशन
नए नियम के अनुसार सिम बेचने वाले डीलर्स को अपना पुलिस वेरिफिकेशन और बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन कराना होगा. साथ ही सिम बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी होगा. व्यापारियों के पुलिस वेरिफिकेशन की पूरी जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर की होगी. अगर कोई इन नियमों की अनदेखी करके सिम बेचता है तो उस पर 10 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा. व्यापारियों को वेरिफिकेशन के लिए सरकार ने 12 महीने का समय दिया है. (SIM Card Rules)
डेमोग्राफिक डेटा के बाद ही मिलेगा सिम
अगर कोई कस्टमर अपने किसी पुराने नंबर पर कोई नया सिम कार्ड खरीदना चाहता है तो उसके आधार पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करके उसका डेमोग्राफिक डेटा भी कलेक्ट किया जाएगा. (SIM Card Rules)
नंबर के डिस्कनेक्शन का ये होगा नियम
नए नियम के मुताबिक अब बल्क में सिम कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए बिजनेस कनेक्शन का प्रावधान शुरू किया है. हालांकि, आप पहले की तरह एक आईडी प्रूफ पर 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपना सिम कार्ड बंद कराता है तो वह नंबर 90 दिनों बाद ही दूसरे ग्राहक को जारी किया जाएगा. (SIM Card Rules)